Home Top News कोलंबिया में राहुल के बयान पर सियासी वार, गांधी भारत विरोधी ताकतों के चंगुल मेंः सुधांशु

कोलंबिया में राहुल के बयान पर सियासी वार, गांधी भारत विरोधी ताकतों के चंगुल मेंः सुधांशु

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Congress General Secretary KC Venugopal

New Delhi News: बीजेपी ने देश में अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए भारत विरोधी ताकतों का झंडाबरदार बनने का आरोप राहुल पर लगाया.

New Delhi News: कांग्रेस ने शनिवार को भाजपा पर पलटवार किया है. कहा कि राहुल गांधी द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी के कुशासन, भ्रष्टाचार और अलोकतांत्रिक चरित्र को उजागर करने से भाजपा बौखला गई है. कांग्रेस का यह पलटवार भाजपा द्वारा गांधी पर तीखा हमला करने के एक दिन बाद आया है. मालूम हो कि बीजेपी ने देश में अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के लिए भारत विरोधी ताकतों का झंडाबरदार बनने का आरोप राहुल पर लगाया और लोगों से गांधी से सावधान रहने का आह्वान किया. कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा की आदत अपनी विफलताओं के लिए कांग्रेस को दोष देना है, जिससे हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्म का सामना करना पड़ता है. चाहे यह कोलंबिया में कहा जाए या कानपुर में, वास्तविकता एक ही है. वेणुगोपाल ने दावा किया कि हमारी लोकतांत्रिक प्रणाली का अपहरण एक ऐसा मामला है जिसने हमें दुनिया भर में बदनाम किया है.

भाजपा दूर करे अपनी खामियां

उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए बेहतर होगा यदि वे राहुल के बयानों पर बारीकी से ध्यान दें और 2014 से उनके द्वारा उजागर की जा रही स्पष्ट खामियों को दूर करने के लिए काम करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं को याद करते हुए उन्होंने दावा किया कि मोदी वहां अपने भाषणों में कांग्रेस पर हमला कर रहे थे और इस तरह उन्होंने भारत और उसके लोगों का अपमान किया. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री बनने से पहले और उसके बाद कई वर्षों तक नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं का इस्तेमाल न केवल कांग्रेस पर हमला करने के लिए किया, बल्कि भारत और उसके लोगों का अपमान करने के लिए भी किया. वेणुगोपाल ने दावा किया कि इसलिए भाजपा द्वारा अब राहुल जी से केवल भाजपा के कुशासन, भ्रष्टाचार और अलोकतांत्रिक चरित्र को उजागर करने के लिए सवाल करना स्पष्ट रूप से पाखंड है.

नेहरू-गांधी परिवार से रहें सावधानः बीजेपी

शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कोलंबिया में एक सेमिनार में गांधी की हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि 100 से अधिक वर्षों तक नेहरू-गांधी परिवार के नियंत्रण में रही कांग्रेस भारत विरोधी ताकतों के चंगुल में फंसती जा रही है. गुरुवार को कोलंबिया के एक विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता की टिप्पणी का जिक्र त्रिवेदी ने किया. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी भारत विरोधी ताकतों के झंडा बरदार बन गए हैं और लोगों से उनसे और नेहरू-गांधी परिवार से सावधान रहने की अपील की. ​​भाजपा के राज्यसभा सांसद ने कहा कि आज ऐसा लगता है कि उनके जैसा विपक्ष का नेता होना भारतीय लोकतंत्र के दिल में कांटे की तरह है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में जो लोग जानते हैं कि पार्टी खतरनाक विदेशी ताकतों के चंगुल में फंस रही है, वे देशद्रोह कर रहे हैं. मैं उन लोगों से अपील करता हूं जिन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि वे उचित सावधानी बरतें और ऐसे नेताओं को रोकें.

ये भी पढ़ेंः मोदी का युवाओं से वादाः बाहर जाने की जरूरत नहीं, अब बिहार में ही रोजगार, 62,000 करोड़ की सौगात

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?