Bareilly Violence : बरेली में हिंसा होने के बाद परिस्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो पाई है. विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में सपा के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोक दिया.
Bareilly Violence : उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले हफ्ते आई लव मुहम्मद पोस्ट पर हुए विवाद के बाद यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता माता प्रसाद पांडे (Mata Prasad Pandey) के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी (SP) के प्रतिनिधिमंडल को जाने से रोक दिया. पुलिस ने हवाला दिया कि बीते हफ्ते हुई हिंसा के बाद मामला संवेदनशील हो गया था. इसी बीच जिला प्रशासन ने शनिवार को कई इलाकों में कथित अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण अभियान चलाया. अनधिकृत दुकानों और घरों को गिरा दिया गया. बरेली में अधिकारियों ने हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति के स्वामित्व वाले बैंक्वेट हॉल को भी ढहा दिया.
अवैध संपत्ति को तोड़ा, व्यक्ति को निशान नहीं बनाया
बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने कहा कि रजा पैलेस का जिस हिस्से को ढहाया, वह नियमों का उल्लंघन करके तैयार किया गया था. बताया जा रहा है कि यह रजा पैलेस डॉ. नफीस का था, जिन्हें मौलवी रजा खान का करीबी सहयोगी भी माना जाता है और आई लव मुहम्मद अभियान से जुड़ी हालिया झड़पों के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. अधिकारियों ने दावा किया कि ध्वस्तीकरण नियमों के तहत किया गया है और किसी को भी व्यक्तिगत निशाना नहीं बनाया गया है. शहर के सैलानी इलाकों में 15 दुकानों के कथित अतिक्रमण को बरेली नगर निगम ने शनिवार को हटा दिया. आई लव मुहम्मद पोस्टरों पर दर्ज FIR का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की शुक्रवार की नमाज के बाद पुलिस के साथ झड़प हो गई थी. पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन इसके बाद भी इस काम को अंजाम दिया गया.
प्रतिपक्ष नेता ने सरकार पर लगाया आरोप
बता दें कि पुलिस ने 26 सितंबर की हिंसा के सिलसिले में 10 FIR दर्ज की थी और सैकड़ों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें ज्यादातर अज्ञात हैं. इसके अलावा मौलवी तौकीर रजा खान, उनके सहयोगी और कुछ रिश्तेदारों समेत 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यूपी सरकार में मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि बरेली में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि फिलहाल के लिए स्थिति सामान्य हो गई है. बाजार खुले हैं, यातायात सामान्य है और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ निगरानी बनाए हुए है. प्रशासन का कहना है कि आने वाले दिनों में स्थिति पूरी तरह शांत हो जाएगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे ने बताया कि एसपी के 14 सासंदों और विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से रोक दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सभी सपा कार्यकर्ताओं के घरों पर पुलिस तैनात कर दी गई है. साथ ही उन्हें दो पत्र मिले हैं जिसमें एक पुलिस से और दूसरा बरेली जिला मजिस्ट्रेट से. इसमें कहा गया है कि सपा प्रतिनिधिमंडल शहर का माहौल बिगाड़ने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- ‘मुंबई हमले के बाद UPA सरकार US के दबाव में आई’, चिदंबरम का हवाला देकर BJP ने निशाना
