Delhi Government: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगामी छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को यमुना नदी के घाटों का निरीक्षण किया.
Delhi Government: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगामी छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को यमुना नदी के घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उनकी सनातनी सरकार नदी के किनारे त्योहार के भव्य आयोजन की तैयारी कर रही है. पर्यटन, कला और संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 25-28 अक्टूबर तक मनाए जाने वाले चार दिवसीय त्योहार के लिए उचित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
नदी किनारे बनेंगे अस्थायी घाट
मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वर्षों से पिछली सरकार की लापरवाही के कारण यमुना के किनारे छठ समारोह नहीं हो रहे थे और पूर्वांचली लोग नदी से दूर रहते थे. गुप्ता ने कहा कि अब एक ‘सनातनी’ सरकार है और यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि दिल्ली में छठ उत्सव भव्य हो. इसलिए हमने फैसला किया है कि छठ त्योहार यमुना के किनारे मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि समारोह पवित्र होगा और दिल्ली सरकार घाटों पर सफाई और सुरक्षा के लिए समय पर व्यवस्था करेगी. गुप्ता ने पहले घोषणा की थी कि उनकी सरकार नदी के दोनों किनारों पर अस्थायी घाट बनाएगी. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अदालतें यमुना के जल में विसर्जन की अनुमति नहीं देती हैं.
पूजा के लिए 100 स्थानों की पहचान
संस्कृति मंत्री मिश्रा ने कहा कि इस साल के शुरू में दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत यमुना मैया का आशीर्वाद थी. उन्होंने कहा कि नदी के किनारे छठ मनाने का निर्णय ऐतिहासिक है. मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के श्रद्धालु इस अवसर का इंतजार कर रहे थे. चुनाव के बाद यह पहला छठ है जो यमुना के किनारे मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री के संकल्प के कारण यह संभव हो पाया है, हालांकि पहले यह मुश्किल लग रहा था. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने यमुना और अन्य क्षेत्रों में कम से कम 100 स्थानों की पहचान की है, जहां अस्थायी व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि विभाग घाटों की तैयारी का काम संभालेगा, जबकि दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को कालिंदी कुंज में सफेद झाग को नियंत्रित करने का काम सौंपा गया है.
ये भी पढ़ेंः ‘मुंबई हमले के बाद UPA सरकार US के दबाव में आई’, चिदंबरम का हवाला देकर BJP ने निशाना
