Home Top News ‘मुंबई हमले के बाद UPA सरकार US के दबाव में आई’, चिदंबरम का हवाला देकर BJP ने निशाना

‘मुंबई हमले के बाद UPA सरकार US के दबाव में आई’, चिदंबरम का हवाला देकर BJP ने निशाना

by Sachin Kumar
0 comment

Mumbai Terror Attacks : पी चिदंबरम के एक बयान का हवाला देकर BJP ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 2008 में मुंबई आतंकी हमले के दौरान UPA सरकार अमेरिका के निर्देशों का इंतजार कर रही थी.

Mumbai Terror Attacks : पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) और मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने हाल ही में दिए बयान का हवाला देते हुए BJP ने आरोप लगाया कि 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी, क्योंकि वह अमेरिकी दबाव के आगे झुक गई थी. BJP मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से यह स्पष्ट करने को कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप की अनुमति क्यों दी गई थी. उन्होंने मांग की है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी किसी समाचार चैनल पर एक इंटरव्यू में चिदंबरम के बयान पर सफाई दें.

कमजोर थी विदेश नीति : BJP

गौरव भाटिया ने कहा कि हाल ही में एक इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा था कि पूरी दुनिया नई दिल्ली पर टूट पड़ी है, ताकि आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की जाए. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि तत्कालीन अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस ने उनसे और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से प्रतिक्रिया न देने को कहा था. BJP प्रवक्ता ने कहा कि जब कांग्रेस शासन के दौरान 26/11 के बाद जब भारत कड़ी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा था, तब सोनिया गांधी वाशिंगटन से निर्देशों का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने यह कहा कि यह दिखाता है कि समझौतावादी और कमजोर कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार की विदेशी नीति थी.

राहुल को भाटिया ने बताया अपरिपक्व बालक

BJP प्रवक्ता ने विभिन्न मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि पूर्ववर्ती UPA सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने भी चिदंबरम द्वारा किए गए खुलासों को गंभीर चिंता का विषय बताया. भाटिया ने पूछा कि राहुल गांधी कहां हैं? क्या वह देश की जनता के प्रति जवाबदेह नहीं हैं? उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी की प्राथमिकता क्या है? क्या सिर्फ उनकी प्राथमिकता एक देश से दूसरे देश में घूमने की है या फिर भारत के खिलाफ विदेशों में बयान देने की है. वहीं, कोलंबिया में गांधी की हालिया टिप्पणी पर निशाना साधते हुए गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता जो मुंबई आतंकी हमले के बाद सुबह 4 बजे तक पार्टी कर रहे थे, वह विदेश जाकर कहते हैं कि भारत को दुनिया का नेतृत्व नहीं करना चाहिए. उन्होंने आगे राहुल से पूछा कि अरे अपरिपक्व बालक जब तुम कांग्रेस का नेतृत्व नहीं कर पा रहे तो तुम क्या तुम भारत को बदनाम करोगे?

यह भी पढ़ें- ‘कांग्रेस की गारंटियों से BJP में बेचैनी…’ CM सिद्धारमैया ने विपक्ष पर लगाया गुमराह करने का आरोप

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?