Israel-Gaza War Completed 2 Years : आज इजरायल और हमास के बीच युद्ध को दो साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर दोनों के बीच अप्रत्येक्ष वार्ता शुरू हुई है. अब देखना यह होगा कि यह कितना असरदार होगा.
Israel-Gaza War Completed 2 Years : 7 अक्टूबर वहीं दिन है जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था और कई लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से इजरायल ने भी हमास पर हमला शुरू कर दिया था जिसके बाद से गाजा की तस्वीर को पूरी तरह बदल गई. आज इस युद्ध के दो साल पूरे गए हैं. हालांकि, इस मौके पर तनाव को खत्म करने के लिए इजरायल-हमास के बीच अप्रत्येक्ष वार्ता शुरू हुई है.
सोमवार को शुरू हुई बातचीत
इसे लेकर सोमवार को इजरायल और हमास के अधिकारियों के बीच अप्रत्यक्ष बातचीत शुरू हुई. यह बातचीत अमेरिका की ओर से बनाए गए शांति प्रस्ताव को लेकर हो रही है, जिसका उद्देश्य गाजा युद्ध को खत्म करना है. इजरायल और हमास के बीच सोमवार को हुई बातचीत के बारे में मिस्र के एक अधिकारी ने जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब ये बातचीत मंगलवार को दोबारा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन चुकी है, जिनमें बंदियों की रिहाई और युद्धविराम शामिल हैं.
क्या है ट्रंप का पीस प्लान
बता दें कि ट्रंप की योजना के तहत इजरायल और हमास के बीच बातचीत कई सवालों के बीच हुई. इसमें इजरायल की मुख्य मांग यह है कि हमास को हथियार छोड़ना होगा और गाजा के भविष्य का शासन शामिल है. मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर गाजा में शांति हो जाती है, तो इससे पूरे मध्य पूर्व में शांति स्थापित हो सकती है. ऐसे में जब बातचीत का दौर जारी है इससे पहले ट्रंप ने इजरायल को बमबारी बंद करने का भी आदेश दिया था, लेकिन इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमले जारी रखे, जिनमें पिछले 24 घंटों में कम से कम 19 लोग मारे गए.
यह भी पढ़ें: Trump Praised: PM ने की ट्रंप की तारीफ, गाजा में शांति लाने की पहल का स्वागत; जानें क्या लिखा
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
रिपोर्ट की माने तो हमास ने कहा है कि वार्ता में युद्धविराम, इजरायल की आंशिक वापसी और बंदियों के आदान-प्रदान पर चर्चा होना है. यह वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब हमास ने अमेरिकी योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार कर लिया है, जिसे इजरायल का भी समर्थन मिला है. इसके तहत हमास 3 दिनों में बचे हुए 48 बंदियों को रिहा करेगा.
पीएम नेतन्याहू ने इसे लेकर क्या कहा
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस मामले में कहा कि वार्ता कुछ दिनों में खत्म हो जाएगी, लेकिन हमास के कुछ अधिकारी कहते हैं कि बंदियों के शवों की खोज के लिए और समय लग सकता है. वहां मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फत्ताह अल-सिसी ने ट्रंप के प्रयासों की सराहना की और कहा कि 1970 के दशक से चल रही मध्य पूर्व की शांति प्रणाली को बनाए रखना जरूरी है.
युद्ध के पूरे हुए 2 साल
यहां पर बता दें कि आज यानी 7 अक्टूबर को इस युदेध को दो साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान गाजा में रहने वाले परिवार इस युद्ध की दूसरी सालगिरह पर डर और विस्थापन का सामना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Peace Update :जल्द ही होगी गाजा से सभी बंधकों की रिहाई की घोषणा, नेतन्याहू ने जताई उम्मीद
