Home Top News कनाडाई प्रधानमंत्री करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात, पुराने सहयोगियों ने सुधारा रिश्ता; जानें क्या है मुद्दा?

कनाडाई प्रधानमंत्री करेंगे डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात, पुराने सहयोगियों ने सुधारा रिश्ता; जानें क्या है मुद्दा?

by Sachin Kumar
0 comment

America-Canada Relation : अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार समझौते को लेकर प्रधानमंत्री कार्नी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे. साथ ही दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर चर्चा हो सकती है.

America-Canada Relation : कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (PM Mark Carney) मंगलवार को ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) से ऐसे समय मुलाकात करेंगे. दुनिया के सबसे टिकाऊ और सौहार्दपूर्ण गठबंधनों में से एक ट्रंप के व्यापार युद्ध और विलय की धमकियों के कारण टूट गया है. कार्नी की व्हाइट हाउस की यह दूसरी यात्रा अगले साल मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा से पहले हो रही है, जो कनाडा की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कनाडा का 77 फीसदी से ज्यादा निर्यात अमेरिका को होता है, ऐसे में अमेरिका कनाडा का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी और उसके साथ रिश्तों में सुधार करना कार्नी के पक्ष में जाएगा.

कनाडा को बताया था 51वां राज्य

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयान में कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य कहते रहते हैं. साथ ही वह टैरिफ से कनाडा के लोगों में विश्वासघात का एक स्पष्ट एहसास दिलाना चाहते हैं. कनाडा के इस तरह के रिश्ते कभी किसी देश के साथ इस के तरह नहीं रहे हैं. कनाडा के पूर्व राजदूत फ्रैंक मैककेना ने कहा कि हमारे बीच उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन यह संबंधों का सबसे निचला स्तर है जिसमें मैं याद कर सकता हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं हर दिन उन आम लोगों से बात करता हूं जो अपनी छुट्टियों की योजनाएं बदल रहे हैं और मैं उन बड़े व्यवसाय मालिकों से भी बात करता रहता हूं जो रिवॉर्ड ट्रिप को टाल रहे हैं. इसके अलावा कनाडा में इस को लेकर भी काफी डर है कि अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते का क्या होगा? कार्नी कुछ सेक्टर में विशिष्ठ शुल्कों पर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसकी उम्मीदें कम की जा रही है.

विपक्ष और जनता का करना होगा सामना

वहीं, मॉन्ट्रियल के मैकगिल विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डैनियल बेलैंड ने कहा कि USMCA समीक्षा से पहले व्हाइट हाउस के साथ संबंधों में सुधार निश्चित रूप से इस यात्रा का एक उद्देश्य है, लेकिन प्रधानमंत्री कार्नी वर्तमान में टैरिफ के मोर्चे पर कुछ प्रगति नहीं कर पाते हैं तो विपक्षी दलों के साथ जनता के एक हिस्से का आलोचना का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कार्नी इस बैठक का इस्तेमाल पर चर्चा करना चाहेंगे. अलास्का से संबंधित एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह टैरिफ के बारे में पूछेंगे, क्योंकि कनाडा से कई सारी कंपनियां अमेरिका आ रही हैं. वह लगातार कनाडा में कई कंपनियों को खो रहे हैं. इस मौके पर कार्नी ने कहा कि USMCA के मूल सिद्धांतों के प्रति अमेरिकी की प्रतिबद्धता का मतलब है कि 85 प्रतिशत से अधिक कनाडा-अमेरिका व्यापार टैरिफ से मुक्त बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- जोरदार तेजी के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में भी उछाल; इन शेयरों में तेजी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?