Home मनोरंजन Kalyani Priyadarshan की lokah बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर! अब OTT पर देखिए ये मलयालम सुपरहीरो फिल्म

Kalyani Priyadarshan की lokah बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर! अब OTT पर देखिए ये मलयालम सुपरहीरो फिल्म

by Preeti Pal
0 comment
lokah

Kalyani Priyadarshan’s lokah: ‘लोका चैप्टर: 1 चंद्रा’ ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया. अब ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी छाने के लिए तैयार है.

07 October, 2025

Kalyani Priyadarshan’s lokah: साउथ सिनेमा का जादू एक बार फिर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. दरअसल, एक्ट्रेस कल्याणी प्रियदर्शन की फिल्म ‘लोका चैप्टर: 1 चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. ये मलयालम सुपरहीरो ड्रामा न सिर्फ ऑडियन्स की फेवरेट बनी, बल्कि अब इसे ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का खिताब भी दे दिया गया है.

लोका का जलवा

ट्रेड पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, कल्याणी की फिल्म ‘लोका चैप्टर: 1 चंद्रा’ ने अब तक दुनिया भर में 299.92 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है. इनमें से 154.24 करोड़ भारत में और 119.3 करोड़ विदेश से आए हैं. फिल्म के सिर्फ मलयालम वर्जन ने ही करीब 120.46 करोड़ का शानदार बिज़नेस किया है. सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर: 1 चंद्रा’ ने रिलीज़ के 40 दिन बाद भी अपनी पकड़ नहीं छोड़ी. इसने 36वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 90 लाख और 39वें दिन 85 लाख का बिजनेस किया. ये इस बात का सबूत है कि लोग अभी भी ‘लोका’ को देखने के लिए उमड़ रहे हैं.

कल्याणी का प्यार

जब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, तब कल्याणी प्रियदर्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस् शेयर करके लिखा, कल हमारी फिल्म ने वो मुकाम हासिल किया जो आपके प्यार से ही मुमकिन था. आपने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि हमारी इंडस्ट्री में हमेशा कंटेंट ही असली स्टार होता है. डायरेक्टर अरुण का धन्यवाद, जिन्होंने हमें ऐसा विज़न दिया जिस पर हम पूरा विश्वास कर सके.

यह भी पढ़ेंः Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने गुपचुप की सगाई, शादी की डेट भी आई सामने; जल्द बजेगी शहनाई

OTT पर कब देख पाएंगे

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद, अब ‘लोका चैप्टर: 1 चंद्रा’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. इसका ओटीटी प्रीमियर अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में किया जा सकता है. मतलब है कि जो लोग इसे थिएटर में मिस कर चुके हैं, अब वो घर बैठे इस विजुअल स्पेक्टेकल का आनंद ले पाएंगे.

फिल्म की खासियत

‘लोका चैप्टर: 1 चंद्रा’ एक फैंटेसी-सुपरहीरो यूनिवर्स पर बेस्ड फिल्म है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायर है. डायरेक्टर डॉमिनिक अरुण ने इस फिल्म को शानदार विज़ुअल्स, दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़ और इमोशनल कहानी के साथ पेश किया है. कल्याणी प्रियदर्शन ने फिल्म में ‘चंद्रा’ का रोल निभाया है, जो एक योद्धा है और अपनी दुनिया अंधकार से बचाने की कोशिश करती है.

12वीं सबसे बड़ी फिल्म

‘लोका चैप्टर: 1 चंद्रा’ ने अजित कुमार की फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ को पछाड़कर 2025 की 12वीं सबसे बड़ी फिल्म का खिताब हासिल कर लिया है. अब फैन्स इसके सीक्वल ‘लोका चैप्टर: 2 सूर्य’ का इंतजार करेंगे. बताया जा रहा है कि इसका सीक्वल 2026 में रिलीज़ हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को बॉक्स ऑफिस पर झटका! पहले सोमवार को गिरी कमाई, जानें वरुण-जान्हवी की फिल्म का हाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?