UP Accident: कानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार सवार प्रयागराज लौट रहे थे. इस दौरान फतेहपुर में एक टोल प्लाजा के पास कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई.
UP Accident: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को टायर फटने से एक तेज रफ्तार कार तालाब में गिर गई. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि कानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद कार सवार प्रयागराज लौट रहे थे. इस दौरान फतेहपुर में एक टोल प्लाजा के पास कार का टायर फट गया, जिससे कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी को तालाब से बाहर निकाला. हादसे में साहिल गुप्ता (26), शिवम साहू (28), रितेश सोनकर (28) और राहुल केसरवानी (25) की मौत हो गई. वे सभी प्रयागराज के खुल्दाबाद इलाके के निवासी थे.
मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार चालक राहुल कुमार समेत पांच अन्य लोग घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चालक राहुल ने संवाददाताओं को बताया कि जैसे ही हम फतेहपुर पहुंचे, गाड़ी लड़खड़ाने लगी. मुझे लगा कि टायर का प्रेशर कम होगा. दुर्घटना से लगभग 10 मिनट पहले हम बरौरी टोल प्लाजा के ठीक पहले टायर चेक करने के लिए रुके थे. सब कुछ ठीक लग रहा था, इसलिए हम आगे बढ़ गए. लेकिन मुश्किल से 300 मीटर आगे बढ़ने पर अचानक टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए स्थानीय अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया है.
छत्तीसगढ़ में भी लिफ्ट गिरने चार श्रमिकों की मौत
उधर, छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बिजली संयंत्र में लिफ्ट के अधिक ऊंचाई से गिर जाने से चार श्रमिकों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने पीटीआई वीडियो को बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिले के डभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड बिजली संयंत्र में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के अंदर 10 श्रमिक थे और अपने नियमित काम के बाद नीचे उतर रहे थे. लिफ्ट अचानक गिर गई और सभी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को पड़ोसी रायगढ़ जिले के जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई. शर्मा ने बताया कि छह अन्य का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट की क्षमता लगभग 2000 किलोग्राम है और इसका रखरखाव कार्य हाल ही में 29 सितंबर को किया गया था.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में IPS ऑफिसर ने मारी खुद को गोली, पुलिस ने किया निरीक्षण; आत्महत्या का संदेह
