Home राज्यBihar Pawan Singh : ज्योति को लेकर बोले पवन सिंह, विधायक बनने के लिए कितना गिरोगी

Pawan Singh : ज्योति को लेकर बोले पवन सिंह, विधायक बनने के लिए कितना गिरोगी

by Live Times
0 comment
Pawan Singh And Jyoti Singh Controversy

Pawan Singh And Jyoti Singh Controversy : पवन सिंह और ज्योति का पारिवारिक कलह अब सामने आ चुका है. हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद से आज सिंगर ने मीडिया के सामने आकर बात की जिसमें कई बातें सामने आई है.

Pawan Singh And Jyoti Singh Controversy : पवन सिंह और ज्योति का पारिवारिक कलह लोगों के सामने आ चुका है. इसे लेकर उनकी पत्नी ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया था. इसके बाद से पवन सिंह ने आज मीडिया के सामने आकर कई बातों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ज्योति सिंह लगातार पवन सिंह पर आरोप लगा रही हैं और सुसाइड करने की धमकी दे रही हैं.

मीडिया से क्या बोले पवन सिंह?

पत्नी के साथ चल रहे विवाद को लेकर पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह इंस्टा पर पोस्ट करती हैं कि मैं आपसे मिलने लखनऊ आ रही हूं. उनेक दिमाग में क्या चल रहा है मैं अच्छे से जानता हूं. मैंने प्रशासन को इस बात की जानकारी दी कि ऐसी-ऐसी बात है. उन्होंने आगे कहा कि हम लोग खाना खा रहे थे कि मेरे बड़े भाई धंनजय ने मुझे बोला कि ज्योति सिंह के भाई से बात कर लूं. मैंने बोला कि भाई थोड़ा मन ठीक नहीं लग रहा है. उनसे बोलो कि एक-दो दिन बाद आएं. लेकिन वह नहीं मानें.

पवन से मिलने पहुंची ज्योति

पवन सिंह ने बताया कि मैं खाना खाकर सोने गया था, मैं नींद में ही था तब ही मेरा भाई आता है और बोलता है कि ज्योति सिंह आई हैं. तलाक का केस हमारी तरफ से आरा से केस चल रहा. मेंटिनेस का केस ज्योति सिंह की तरफ से बलिया से चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि ज्योति सिंह मैं आपसे इतना कहना चाहता हूं कि अगर मैं आपसे मिलना नहीं चाहता,तो क्या आप मुझसे मिल पातीं. फिर भी हम रेडी हुए. मेरा छोटा भाई ऋतिक और धंनजय आए. हम लोग फ्लैट पर मिले. ज्योति अपने भाई और बड़ी बहन जूही के साथ थीं. 

मेरा भगवान जानता है

मीडिया के सामने पवन सिंह ने कहा कि मेरा ज्योति सिंह के साथ व्यवहार कैसा रहा है. ये मैं, वो और मेरे भगवान को मालूम है. ज्योति ने कहा कि जब तक तलाक का मैटर खत्म नहीं हो जाता यहां से नहीं हिलूंगी. मैंने कहा कि एक ही छत के नीचे रहकर केस लड़ा जाता है क्या. मुझे लगा कि यहां कुछ गड़बड़ होने वाली है. मैंने स्टाफ से कहा कि मैडम से पूछो क्या खाएंगी. वही बना दो. मैं उठा मैंने कहा कि मैं मीटिंग में जा रहा हूं. धंनजय से कहा कि आप इनसे बात कीजिए, इन्हें क्या चाहिए.

यह भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर भयानक हादसा, फटे 40 सिलेंडर; कई किलोमीटर तक फैली दहशत

पवन सिंह ने बयां किया दर्द

सिंगर पवन सिंह ने कहां कि मैं वहां से मीटिंग के लिए चला गया. इसके बाद जब मीटिंग खत्म हुई, तो दो घंटे बाद मोबाइल मेरे हाथ में आया. मुझे फोन आया कि घर पर ऐसे-ऐसे हो गया. मैंने सोचा कि घर जाना अभी सही नहीं है. मैं पूरी रात रोड पर रहा. अगले दिन मैडम वहां से गईं. मैं ये कहना चाहता हूं कि आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं. ये अपनापन चुनाव के समय क्यों याद आता है. चुनाव से 5 महीने पहले क्यों नहीं दिखा या चुनाव के दो महीने बाद क्यों नहीं दिखा. ये आज ही क्यों दिख रहा है.

उनके पिता कहते हैं कि मेरी बेटी को विधायक बना दें

मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि ज्योति सिंह के पिता लखनऊ आते हैं. वो कहते हैं कि हमारी बेटी को विधायक बना दीजिए. उसके बाद आपको उसके साथ रहना हो तो रहिएगा वरना छोड़ दीजिएगा. उन्होंने आगे लिखा कि विधायक बनने के लिए कितना गिरोगी. आपको गिरना है, तो गिरिए. मैं मर्यादा के बाहर नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें: मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव, कहा- मौका मिला तो जरूर लडूंगी इलेक्शन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?