Samajwadi Party: यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई को मज़बूत करने, शोषितों, दलितों और अल्पसंख्यकों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को सामाजिक न्याय का मार्ग दिखाने के लिए अपने पिता समेत कई नेताओं का नाम लेकर उनका आभार व्यक्त किया. श्री यादव ने कहा कि बीआर अंबेडकर, कांशीराम, राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और उनके पिता मुलायम सिंह यादव जैसे नेताओं ने वह रास्ता दिखाया जिस पर चलकर समाजवादी पार्टी शोषितों और पिछड़ों के साथ न्याय करेगी. गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संस्थापक और दलित नेता कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि थी. लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई को मज़बूत करने, शोषितों, दलितों और अल्पसंख्यकों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कहा कि समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में PDA की सरकार बनाने का संकल्प लिया है.
सपा के सहयोग से कांशीराम बने थे सांसद
यादव ने याद दिलाया कि सपा के सहयोग से ही कांशीराम पहली बार संसद पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और हमारे साथियों के सहयोग से ही कांशीराम इटावा से सांसद बने थे. उस समय, जब सांप्रदायिक राजनीति अपने चरम पर थी, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ही थी जो मिलकर इसका मुकाबला करती थी. यादव ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती के अलावा वह अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने कांशीराम की प्रतिमा स्थापित की है. यादव ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान जब बसपा नेताओं ने स्मारक के रखरखाव पर सवाल उठाया तो मैंने लखनऊ विकास प्राधिकरण को इसका रखरखाव सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की वर्तमान सरकार में वह स्मारक सड़ गया है. पत्थरों का रंग काला हो गया है. यादव ने राज्य की संपत्ति के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया और कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि भाजपा, जो ‘विदाई’ सेल चला रही है, लखनऊ में इन स्मारकों की कीमती जमीन को बेचने की कोशिश करे. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य की भाजपा सरकार लोगों को मजदूर बनाना चाहती है.
कहा- अपराधों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर
कहा कि पीडीए में महिलाएं भी शामिल हैं, जिसे उन्होंने आधी आबादी कहा. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर पुलिस पोस्टिंग में हेराफेरी करने और पिछड़े तथा दलित अधिकारियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. यादव ने हाल ही में रायबरेली में एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या की निंदा की. उन्होंने कहा कि पिछड़े समुदाय के खिलाफ अन्याय बढ़ रहा है. रायबरेली की घटना अकेली नहीं है. ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस थानों और पोस्टिंग में स्पष्ट भेदभाव है. यादव ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर है. यह हमारा डेटा नहीं, बल्कि एनसीआरबी का डेटा है. भाजपा ने झूठे मामले दर्ज करने और झूठ बोलने में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने पत्रकारों से कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार से सवाल करने का आग्रह किया. हाल ही में हुई हत्याओं के बारे में पूछे गए एक सवाल का व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ज़रा देखिए कि राज्य की कानून-व्यवस्था कितनी अच्छी है.
ये भी पढ़ेंः कांशीराम की पुण्यतिथि पर लखनऊ में मायावती ने भरी हुंकार! कहा- BSP 2027 में अकेली लड़ेगी चुनाव
