India-Britain Relation : पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन सैन्य प्रशिक्षण में सहयोग पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं. साथ ही हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.
India-Britain Relation : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर (Keir Starmer) भारत की यात्रा पर है और यहां पर उन्होंने भारतीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन स्वाभाविक हैं. दोनों के बीच साझेदारी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति महत्वपूर्ण आधार बन रही है. भारत दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ विस्तृत चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि भारत-ब्रिटेन संबंधों की नींव लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन जैसे मूल्यों में साझा विश्वास है. इसके अलावा संयुक्त ब्रीफिंग में स्टारमर ने कहा कि भारत-ब्रिटेन संबंध विशेष हैं.
बातचीत से होनी चाहिए शांति बहाल
उन्होंने भारत की विकास गाथा की उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि हम भविष्य पर केंद्रित नई आधुनिक साझेदारी का निर्माण कर रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और ब्रिटेन सैन्य प्रशिक्षण में सहयोग पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं. साथ ही हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन के साथ समुद्री सुरक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. यूक्रेन संघर्ष और गाजा मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत बातचीत और कूटनीति के माध्यम से शांति बहाल करने के सभी प्रयासों का समर्थन करता है. दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा और सुरक्षा तथा महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने व्यापाक रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए बातचीत की.
द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद
ब्रिटेन के 125 सबसे प्रमुख व्यापारिक नेताओं, उद्योमियों और शिक्षाविदों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार सुबह दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे. स्टार्मर की भारत यात्रा दोनों देशों द्वारा एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के ढाई महीने बाद हुई है, जिससे बाजार पहुंच बढ़ेगी. साथ ही शुल्कों में कटौती होगी और 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की उम्मीद है. यह व्यापार समझौता जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की लंदन यात्रा के दौरान तय हुआ था.
टेक्नोलॉजी, सिक्योरिटी साझेदार मजबूत करने का फैसला
प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि UK और भारत टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहे हैं. इसी दिशा में हम दोनों देशों ने इन दोनों सेक्टरों में मजबूती करने का फैसला किया. इस में एक चीज और शामिल हो गई है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), एडवांस्ड कम्युनिकेशन, डिफेंस टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों भी शामिल हो गए हैं. इसके अलावा फिल्म स्टूडियो का दौरा किया और अब यूके में बॉलीवुड फिल्मों के निर्माण को लेकर एक अहम समझौते की घोषणा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार में आतंकवाद से लड़ने की इच्छाशक्ति, जबकि UPA सरकार थी भ्रमितः मिलिंद देवड़ा
