Trump’s Peace Plan : गाजा में बीते दो साल से छिड़ी जंग अब जल्द ही बंद होने के चांस है. डोनाल्ड ट्रंप के शांति योजना के तहत घनी आबादी वाले फिलिस्तीन के शहरों से इजराइल अपनी सेना को पीछे हटाएगा.
Trump’s Peace Plan : गाजा में छिड़ी इजराइल और हमास के बीच जंग अब लगता है कि जल्द शांत हो जाएगी. बीते दो सालों से चले युद्ध ने गाजा को बर्बाद कर दिया और फिलिस्तीनियों के लिए भयंकर मानवीय संकट खड़ा कर दिया, ऐसे में जंग शांत होने मानवता के पक्ष में होगा. इसी बीच खबर सामने आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की शांति योजना के पहले चरण पर इजराइल और हमास ने सहमति जताई है, जिसके तहत लड़ाई रोककर कम से कम से कुछ घंटे बंधकों और कैदियों को रिहा किया जाएगा. इसके अलावा योजना के तहत हमास आने वाले दिनों में फिलिस्तीनी कैदियों के बदले सभी 20 जीवित बंधकों को रिहा कर देगा और इजराइल सेना कुछ दिनों के भीतर गाजा के कई हिस्सों से हट जाएगी.
क्या गाजा में शासन करेगा हमास?
ट्रंप के शांति योजना पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने सोशल मीडिया पर कहा कि ईश्वर की कृपा से हम उन सभी की घर वापसी करवा पाएंगे. हमास ने अलग से कहा कि इस समझौते से इजराइली सैनिकों की वापसी सुनिश्चित होगी और साथ ही सहायता सामग्री का प्रवेश, बंधकों और कैदियों का आदान-प्रदान भी संभव होगा. इस योजना के कुछ जटिल पहुलओं को लेकर अनिश्चित बनी हुई है कि हमास निरस्त्रीकरण करेगा या नहीं, साथ ही गाजा पर शासन करने का मौका मिलेगा या नहीं ये भी सवाल खड़ा हो गया है. हमास अधिकारी का कहना है कि करीब 2 हजार कैदियों को रिहा किया जाएगा और गाजा पट्टी में बिना शर्त सहायता पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा पांच चौकियों को भी खोला जाएगा.
घनी आबादी वाले शहर से पीछे हटेगी सेना
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की योजना के मुताबिक गाजा की घनी आबादी वाले इलाकों से इजराइल अपनी सेनाओं को हटाने का भी काम करेगा. इसी बीच ओसामा हमदान ने पैन-अरब-अल-अरबी टीवी से बातचीत करते हुए बताया कि गाजा में युद्ध के दौरान बनाए गए 1700 से अधिक कैदियों और लंबी सजा काट रहे 250 लोगों को रिहा किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि हम उन लोगों के नाम को पब्लिक कर दिया है जिनको छोड़ा जाना है. साथ ही इजराइलियों को सभी घनी आबादी वाले इलाकों, जैसे गाजा, खान यूनिस, राफा और उत्तरी गाजा से वापस लौटना शामिल है. इसी कड़ी में इजराइली सैनिकों की शुक्रवार से वापसी करने की उम्मीद है और यह गुरुवार की देर रात में शुरू हो सकती है. वहीं, उत्तरी गाजा में पैरामेडिक्स के प्रमुख का कहना है कि इजराइल और हमास के बीच समझौता एक खुशी का क्षण है क्योंकि इसका साफ मतलब है कि रक्त और हत्याओं का अंत हो जाएगा, जिसमें हजारों लोगों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें- भारत-ब्रिटेन संबंध: साझेदारी और आर्थिक प्रगति ही विकास का महत्वपूर्ण आधार : PM मोदी
