America News : लेटिटिया जेम्स के समर्थकों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कुछ हाल ही में उठाए गए कदम अश्वेत महिला नेताएं लक्षित हुई हैं. साथ ही अब उन्हें भी टारगेट किया जा रहा है.
America News : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स (Letitia James) के बीच विवाद जारी है और अब एक नया मामला सामने आया है. ट्रंप प्रशासन ने लेटेलिया के खिलाफ घर खरीद के मामले में बैंक धोखाधड़ी और गलत जानकारी देने के आरोप में अभियोग लगाया है. इसी बीच न्यूयॉर्क NAACP शाखाओं के गठबंधन ने अपना वार्षिक राज्य सम्मेलन शुरू ही किया था कि लंबे समय से सदस्य और राज्य की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने अपनी उपस्थिति रद्द कर दी. लेटिटिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार और हमारे संवैधानिक आदेश का गंभीर उल्लंघन बताया था.
अमेरिकी लोकतंत्र को पहले बेहतर बनाना होगा
एनएएसीपी न्यूयॉर्क स्टेट कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एल. जॉय विलियम्स ने कहा कि हमारे सामूहिक प्रयासों से ही अमेरिका में लोकतंत्र का निर्माण हुआ है. हमें न केवल लोकतंत्र में जो बुरा हो रहा है उसका विरोध करना है बल्कि उससे आगे बढ़कर बेहतर अमेरिकी लोकतंत्र बनाने की व्यवस्था की तरफ आगे बढ़ना है और इसके हम सभी हकदार हैं. लेटिटिया जेम्स ने पहले ट्रंप ऑर्गनाइजेशन पर व्यावसायिक धोखाधड़ी का मुकदमा चलाया था, लेकिन अब जेम्स पर अभियोग चलाने का बाद इस बात बहस छिड़ गई है कि क्या राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इशारे पर ही न्याय प्रणाली का राजनीतिकरण किया गया था. इसकी तुलना ट्रंप द्वारा हाल ही में फेडरल रिजर्व बोर्ड गवर्नर लिसा कुक को इसी तरह के आरोपों के चलते उनके पद से हटाने के प्रयास से भी की जा सकती है.
श्वेत और अश्वेत की संपत्तियों में अंतर बढ़ा
वहीं, जेम्स के समर्थकों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कुछ हाल ही में उठाए गए कदम अश्वेत महिला नेताएं लक्षित हुई हैं. देश के सबसे पुराने अश्वेत महिलाओं के नागरिक संगठन, नेशनल काउंसिल ऑफ नीग्रो वीमेन की अध्यक्ष शावोन अर्लाइन-ब्रैडली ने कहा कि यह एक ऐसी चीज है जिससे हम इस प्रशासन से शुरू से ही जूझ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इन दावों का प्रतीकात्मक महत्व अश्वेत परिवारों पर भी हैं, जहां संपत्ति के स्वामित्व को ऐतिहासिक रूप से कानून व्यवस्था द्वारा प्रत्यक्ष और अंतर्निहित भेदभाव के माध्यम से प्रतिबंधित किया गया है. अश्वेत अमेरिकियों के लिए घर का स्वामित्व एक असंगत और कभी-कभी एकमात्र धन सृजन का साधन बन गया है. एक हाल ही के सर्वेक्षण से पता चलता है कि श्वेत और अश्वेत व्यक्तियों के बीच नस्लीय धन का अंतर बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत के बाद पाक ने अफगानिस्तान को भी छेड़ा, बॉर्डर पर भीषण झड़प; तालिबान ने दिया मुंहतोड़ जवाब!
