Congress Attacks Modi government : राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से फील्ड मार्शल असीम की तारीफ करने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ आतंक की साजिश रचने वालों की तारीफ हो रही है.
Congress Attacks Modi government : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर (Asim Munir) की प्रशंसा की और इस पर देश की सियासत में उबाल आ गया है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा राष्ट्रपति ट्रंप से घुलने-मिलने की हताश कोशिशों के बावजूद अमेरिकी नेता भारत को कैसा संदेश देने का काम कर रहे हैं. अमरिकी राष्ट्रपति द्वारा मुनीर की प्रशंसा और दोनों के बीच पिछली मुलाकातों का हवाला देते हुए पूछा कि ट्रंप और मोदी के बीच में यह कैसी दोस्ती है? कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने कहा कि पीएम मोदी राष्ट्रपति ट्रंप को अपना मित्र बताते रहते हैं और सच कहें तो अमेरिकी नेता भी मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते रहते हैं.
ट्रंप ने बताया मुनीर पसंदीदा फील्ड मार्शल
जयराम रमेश ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 18 जून, 2025 को व्हाइट हाउस में फील्ड मार्शल असीम मुनरी के लिए एक शानदार लंच की मेजबानी की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यह वही फील्ड मार्शल थे जिनकी भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से जहरीली टिप्पणियों ने 22 अप्रैल, 2025 को पाकिस्तान द्वारा किए गए पहलगाम आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि तैयार की. उन्होंने कहा कि इसके बाद ट्रंप ने 26 सितंबर, 2025 को व्हाइट हाउस में फील्ड मार्शल से दूसरी बार मुलाकात की. अब कल मिस्र में राष्ट्रपति ट्रंप ने असीम मुनीर को मेरा पसंदीदा फील्ड मार्शल बताया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीएम मोदी की ट्रंप यह कैसी दोस्ती है, जहां पर वह पाकिस्तान को विशेष स्थान देने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मोदी के राज में दुनिया भारत के साथ खड़ी नहीं है, बल्कि अब भारत को निशाना बनाने वाली सरकारों की तारीफ कर रही है.
मोदी ने क्यों नहीं किया विरोध?
कांग्रेस सांसद ने कहा कि सालों से प्रधानमंत्री मोदी दावा कर रहे हैं कि भारत वैश्विक स्तर पर पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा है. फिर भी आज ट्रंप जैसे नेता भी हमारे देश के खिलाफ आतंक के लिए जिम्मेदार लोगों को खुलेआम महिमामंडन कर रहे हैं और मोदी की तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया. रमेश ने आगे कहा कि अब 56 इंच की कूटनीति कहां है? साथ ही वह मजबूत नेता कहां है जिसने कहा था कि वह पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग कर देंगे. जब अमेरिका पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है और हमारे प्रधानमंत्री इस पर चुप्पी साधे हुए हैं, अब यह स्पष्ट होता हुआ दिख रहा है कि मोदी की विदेश नीति ध्वस्त हो रही है. हम तो यही कहेंगे कि प्रचार पर जोर हैं और राष्ट्रीय गौरव पर मौन हैं. उन्होंने कहा कि विदेश नीति गले मिलने के बारे में नहीं है.
यह भी पढ़ें- भारत में पहला AI हब बनाएगा गूगल, करेगा 15 अरब डॉलर का निवेश; CEO पिचाई ने किया एलान
