Russia-Ukraine War : राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस हिस्से को फिलहाल के लिए काट देना चाहिए और वह इस मुद्दे पर आगे चर्चा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को काट दिया जाना चाहिए.
Russia-Ukraine War : गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने ही सबसे पहले अपना हाथ बढ़ाया था और उन्होंने इसके लिए एक 20 सूत्रीय शांति योजना बनाई थी. इस प्लान के तहत हमास को निरस्त्रीकरण करना है और इजराइल को अपनी सेना पीछे हटाने थी. इसी कड़ी में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ही रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को समाप्त कर सकते हैं और उन्होंने रविवार को कहा कि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र को काट दिया जाना चाहिए और इसका अधिकांश हिस्सा रूस के हाथों छोड़ देना चाहिए, ताकि चार साल से जारी युद्ध को समाप्त किया जा सके.
दोनों पक्षों को युद्ध रोक देना चाहिए : ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस हिस्से को फिलहाल के लिए काट देना चाहिए और वह इस मुद्दे पर आगे चर्चा कर सकते हैं. फिलहाल के लिए दोनों पक्षों को युद्ध रेखा पर ही रुक जाना चाहिए और घर की तरफ लौट जाना चाहिए, किसी भी कीमत पर पहले लड़ाई को रोकना चाहिए. वहीं, लोगों को भी मारना बंद कर देना चाहिए. रूसी और कजाख अधिकारियों ने रविवार को कहा कि ट्रंप की यह टिप्पणी यूक्रेनी ड्रोन द्वारा दक्षिणी रूस में एक प्रमुख गैस प्रसंस्करण संयंत्र पर हमला करने, जिससे आग लग गई और संयंत्र को कजाकिस्तान से गैस की आपूर्ति बंद करनी पड़ी. सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी गैस कंपनी गजप्रोम द्वारा संचालित और कजाख सीमा के पास इसी नाम के एक क्षेत्र में स्थित ऑरेनबर्ग संयंत्र, एक उत्पादन और प्रसंस्करण परिसर का हिस्सा है जो अपनी तरह की दुनिया की सबसे बड़ी सुविधाओं में से एक है, जिसकी सालाना क्षमता 45 बिलियन क्यूबिक मीटर है. यह कजाखस्तान के कराचागानक क्षेत्र से गैस संघनित गैस का प्रबंधन करता है, साथ ही ऑरेनबर्ग के अपने तेल और गैस क्षेत्रों से भी.
क्या यूक्रेन की खोई जमीन वापस लाएंगे ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप मास्को की आक्रामकता को समाप्त करने के बदले में यूक्रेन पर रूस से खोई हुई जमीन वापस लेने के लिए दबाव डालने की दिशा में वापस लौट आए हैं. गुरुवार को फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन से महत्वपूर्ण संपत्ति लिए बिना युद्ध समाप्त करने को तैयार होंगे? इस पर ट्रंप ने कहा कि वह कुछ जमीन तो लेंगे ही, क्योंकि उन्होंने युद्ध लड़ा है और उनके पास बहुत सारी संपत्ति पहले से ही कब्जे में है. इस दौरान ट्रंप ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि जहां तक सीमाएं हैं, लड़ाई को वहीं रोक देना चाहिए. हालांकि, बीते कुछ हफ्तों में ट्रंप में बदलाव संकेत दिखाई दिए हैं और उन्होंने पुतिन के प्रति बढ़ती बेचैनी दिखाई है और यूक्रेन को युद्ध जीतने में मदद करने के लिए ज्यादा खुलेपन का इजहार किया है. कीव की उम्मीदों के विपरित ट्रंप ने जेलेंस्की से मुलाकात के बाद उसे टॉमहॉक मिसाइलों देने का वादा नहीं किया.
यह भी पढ़ें- अयोध्या में रामायण थीम वाली झांकी के साथ दीपोत्सव समारोह शुरू, जय श्रीराम से गूंजा वातावरण
