Home राज्यGujarat गुजरात दौरे पर मोदी: पटेल की 150 वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल, जारी करेंगे 150 रुपये का सिक्का

गुजरात दौरे पर मोदी: पटेल की 150 वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल, जारी करेंगे 150 रुपये का सिक्का

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 अक्तूबर)) से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. वह केवड़िया में सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे.

PM MODI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (30 अक्तूबर)) से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. वह केवड़िया में सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह में भाग लेंगे. गुरुवार शाम को प्रधानमंत्री केवड़िया के एकता नगर जाएंगे और वहां ई-बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके अलावा 1,140 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे. मोदी 100वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे. बयान में कहा गया है कि कुल 1,140 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश के साथ ये परियोजनाएं दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के आसपास के क्षेत्र में इको-पर्यटन, हरित गतिशीलता, स्मार्ट बुनियादी ढांचे और आदिवासी विकास को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण को दर्शाती हैं.

बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय का होगा उद्घाटन

इस मौके पर जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें राजपीपला में बिरसा मुंडा जनजातीय विश्वविद्यालय, गरुड़ेश्वर में आतिथ्य जिला (चरण-1), वामन वृक्ष वाटिका, सतपुड़ा सुरक्षा दीवार, ई-बस चार्जिंग डिपो और 25 इलेक्ट्रिक बसें, नर्मदा घाट विस्तार, कौशल्या पथ, एकता द्वार से श्रेष्ठ भारत भवन (चरण-2) तक का पैदल मार्ग, स्मार्ट बस स्टॉप (चरण-2), बांध प्रतिकृति फव्वारा, जीएसईसी क्वार्टर आदि शामिल हैं. प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें भारत के शाही राज्यों का संग्रहालय, वीर बालक उद्यान, खेल परिसर, वर्षा वन परियोजना, शूलपनेश्वर घाट के पास जेटी विकास, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर ट्रैवलेटर्स आदि शामिल हैं. प्रधानमंत्री सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 150 रुपये मूल्य का एक विशेष स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे.

जवानों को करेंगे सम्मानित

शुक्रवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेंगे और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. वह एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड का अवलोकन करेंगे. परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के साथ-साथ विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी. इस वर्ष के मुख्य आकर्षणों में बीएसएफ का मार्चिंग दस्ता शामिल है, जिसमें विशेष रूप से भारतीय नस्ल के कुत्ते जैसे रामपुर हाउंड्स और मुधोल हाउंड्स, गुजरात पुलिस का घुड़सवार दस्ता, असम पुलिस का मोटरसाइकिल डेयरडेविल शो, और बीएसएफ का ऊंट दस्ता और ऊंट पर सवार बैंड शामिल रहेंगे. परेड में सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेता और बीएसएफ के 16 वीरता पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने झारखंड में नक्सल-विरोधी अभियानों और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद-रोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय दिया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ कर्मियों को उनकी वीरता के लिए भी सम्मानित किया जाएगा.

एकता दिवस परेड में शामिल होंगे 900 कलाकार

इस वर्ष की राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में एनएसजी, एनडीआरएफ, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मणिपुर, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और पुडुचेरी की दस झांकियां शामिल होंगी, जो ‘विविधता में एकता’ विषय पर आधारित होंगी. 900 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की समृद्धि और विविधता को दर्शाते हुए भारत के शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे. इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह का विशेष महत्व है, क्योंकि राष्ट्र सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है.आरंभ का सातवां संस्करण “शासन की पुनर्कल्पना” विषय पर आयोजित किया जा रहा है. 100वें फाउंडेशन कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की तीन सिविल सेवाओं के 660 अधिकारी प्रशिक्षु शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, कब से होगा लागू; जानें यहां पर पूरी डिटेल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?