Home राज्य सुसाइड के बाद सियासत, NRC के डर से आत्महत्या करने वाले प्रदीप के परिवार से मिलें अभिषेक बनर्जी

सुसाइड के बाद सियासत, NRC के डर से आत्महत्या करने वाले प्रदीप के परिवार से मिलें अभिषेक बनर्जी

by Live Times
0 comment
Abhishek Banerjee

Abhishek Banerjee: पश्चिम बंगाल में प्रदीप कर नाम के शख्स ने एनआरसी आने के डर से आत्महत्या कर ली है. अब इस मामले में टीएमसी बीजेपी पर हमलावर है. अभिषेक बनर्जी ने मृतक के परिवार से मुलाकत की है.

29 October, 2025

Abhishek Banerjee: एक बार फिर एनआरसी को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल में प्रदीप कर नाम के शख्स ने एनआरसी आने के डर से आत्महत्या कर ली है. अब इस मामले में टीएमसी बीजेपी पर हमलावर है. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के पानीहाटी में प्रदीप कर के परिवार से मुलाकात की. एक दिन पहले ही 57 वर्षीय प्रदीप ने आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने एक नोट छोड़ा था जिसमें राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर चिंता को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था.

चुनाव आयोग और बीजेपी पर भड़के बनर्जी

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ पार्टी सांसद पार्थ भौमिक, पश्चिम बंगाल विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक निर्मल घोष और युवा नेता देबराज चक्रवर्ती भी थे. इस दौरान उन्होंने प्रदीप कर के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. टीएमसी नेता ने इस घटना को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला तेज कर दिया. उन्होंने इस मौत के लिए सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को जिम्मेदार ठहराया था.

बनर्जी ने मांग की, “प्रदीप कर की मौत एनआरसी और एसआईआर को लेकर चिंता के कारण हुई. अमित शाह और ज्ञानेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए.” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और चुनाव आयोग विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की आड़ में वास्तविक मतदाताओं को बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में SIR की घोषणा से भड़कीं ममता, कहा- पात्र लोगों के नाम हटाने पर सड़क पर उतरेगी TMC

सीएम ममता ने भी किया हमला

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और उस पर डर फैलाने और गरीबों व कमजोर लोगों को डराने के लिए एनआरसी को हथियार बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी दहशत फैलाना चाहती है ताकि लोग अपने अधिकार खो दें. इस बीच, भाजपा ने पलटवार करते हुए राजनीतिक दलों से जल्दबाज़ी में कोई निष्कर्ष न निकालने का आग्रह किया. मौत के पीछे का कारण केवल जांच एजेंसियों द्वारा ही निर्धारित किया जाना चाहिए न कि राजनीतिक बयानबाज़ी से. इस घटना ने बंगाल में एसआईआर का विरोध शुरू कर दिया है.

एसआईआर घोषणा से परेशान था प्रदीप

पुलिस कमिश्नर मुरलीधर ने बताया कि मृतक प्रदीप के पास से एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें प्रदीप ने लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार एनआरसी है. प्रदीप कर के परिवार ने बताया कि सोमवार को एसआईआर की घोषणा होने के बाद से प्रदीप बेचैन था. रात को खाना खाने के बाद वह सोने चला गाया. सुबह उन्हें कमरे में फंदे से लटका पाया गया है. परिवार का कहना है प्रदीप को डर था कि एसआईआर के बहाने से वोटर लिस्ट से उसका नाम काट दिया जाएगा. इसके बाद एनआरसी के आ जाने से उसकी नागरिकता छीन ली जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- ‘BSP को वोट दें मुस्लिम’, कांग्रेस-सपा का पत्ता काट रहीं मायावती, BJP को हराने के लिए ऐसे की अपील

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?