Gold-Silver Latest Price : लगातार पिछले कुछ दिनों से गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. इसके पीछे कई बड़े फैक्टर हो सकते हैं. हालांकि, इस साल गोल्ड ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं.
Gold-Silver Latest Price : लगातार पिछले कुछ दिनों से गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. इसके पीछे कई बड़े फैक्टर हो सकते हैं. हालांकि, इस साल गोल्ड ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े हैं. इसके साथ ही सिल्वर भी खूब चमकी है. गोल्ड की कीमत बीते सत्र की तुलना में 0.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ये 1,21,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. इसी तरह चांदी का भी हाल रहा है. बीते सत्र के मुकाबले 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ ये 1,48,421 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.
इन शेहरों में इतने रुपये के साथ कर रहा कारोबार
देश की राजधानी दिल्ली में आज गोल्ड की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए 12,283 प्रति ग्राम के भावव से बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड के लिए 11,260 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए 9,216 रुपये के प्रति ग्राम से बिक रहा है.
आर्थिक राजधानी में ये है भाव
वहीं, आज के दिन आर्थिक राजधानी मुंबई में सोने की कीमत 24 कैरेट के लिए 12,268 रुपये प्रति ग्राम से बिक रही है. वहीं, 22 कैरेट सोने के लिए 11,245 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए 9,201 रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से कारोबार कर रहा है.
कोलकाता
कोलकाता में भी आज सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोने के लिए 12,268 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए 11,245 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए 9,201 रुपये प्रति ग्राम के साथ कारोबार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली कैबिनेट की मंजूरी, कब से होगा लागू; जानें यहां पर पूरी डिटेल
चेन्नई
वहीं, चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए 12,328 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए 11,300 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए 9,420 रुपये प्रति ग्राम के साथ बिक कहा.
बैंगलोर
आज बैंगलोर में सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए 12,268 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए 11,245 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए 9,201 रुपये के हिसाब से बिक रहा है.
इंटरनेशनल बाजारों में ये हैं गोल्ड की कीमत
इंटरनेशनल बाजारों में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में और कटौती की अनिश्चितता क वजह से डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि सोना अभी भी लगातार तीसरे महीने भी अच्छे खासे बढ़त पर है. लेकिन इंटरनेशनल बाजार में गोल्ड की कीमत में 0.5% की गिरावट आई है, जो गिरकर 4,004 डॉलर प्रति ग्राम पर आ गई है. इस महीने अब तक बुलियन में 3.9% की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें: Market Highlight : सुस्ती के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने लाल निशान के साथ की शुरुआत
