PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया. मोदी ने 14,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
PM Modi in Raipur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नवा रायपुर अटल नगर में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम ने नवनिर्मित विधानसभा परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया. उनके साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चरण दास महंत भी थे. पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर मोदी ने 14,260 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मोदी ने कहा कि नवा रायपुर में 51 एकड़ में फैला और 324 करोड़ से बना नया विधानसभा परिसर सिर्फ एक इमारत नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान और प्रगतिशील भावना का प्रतीक है. पारंपरिक कला और आधुनिक इंजीनियरिंग के मिश्रण के रूप में डिज़ाइन की गई यह संरचना परंपरा और नवाचार से समृद्ध भूमि का सार प्रस्तुत करती है.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है नया भवन
नए विधानसभा भवन के वास्तुकार संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि इस भवन का निर्माण वर्तमान और भविष्य की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है. मुख्य विधानसभा हॉल की छत में चावल के दानों और पत्तियों की जटिल नक्काशीदार आकृतियां हैं, जो छत्तीसगढ़ की पहचान को ‘भारत के धान के कटोरे’ के रूप में दर्शाती है. उन्होंने कहा कि अधिकांश दरवाजे और फर्नीचर बस्तर के कुशल लकड़ी के कारीगरों द्वारा दस्तकारी किए गए हैं, जो परिसर को एक विशिष्ट स्थानीय स्पर्श देते हैं. भवन को तीन विंगों में विभाजित किया गया है. उन्होंने कहा कि विंग-ए में विधानसभा सचिवालय है, विंग-बी में मुख्य कक्ष, सेंट्रल हॉल, अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के कार्यालय शामिल हैं, जबकि विंग-सी में सभी मंत्रियों के कार्यालय हैं. अधिकारियों ने बताया कि परिसर में उच्च स्तरीय विचार-विमर्श के लिए 500 सीटों वाला एक अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और 100 सीटों वाला एक सेंट्रल हॉल है. उन्होंने बताया कि भविष्य में कागज रहित विधानसभा के लिए सुसज्जित नए भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ तकनीकी दूरदर्शिता का भी समावेश है. परिसर के भीतर हर गलियारा, दीवार और कलाकृति छत्तीसगढ़ की कहानी बयां करती है.
छत्तीसगढ़ में सुशासन और विकास का राज
मोदी ने कहा कि वास्तुकला न केवल राज्य की गौरवशाली विरासत को दर्शाती है, बल्कि एक दूरदर्शी, आत्मनिर्भर भविष्य की आकांक्षाओं को भी दर्शाती है. उन्होंने कहा कि यह केवल एक विधानसभा भवन नहीं है. यह वह जगह है जहां 3 करोड़ लोगों के सपने आकार लेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र रायपुर के राजकुमार कॉलेज (एक स्कूल) के जशपुर हॉल में आयोजित किया गया था. इसके बाद विधानसभा को राजधानी के बाहरी इलाके में रायपुर-बलोदा बाजार रोड पर एक सरकारी भवन में स्थानांतरित कर दिया गया. छत्तीसगढ़ की पहली विधानसभा में 91 सदस्य थे, जिनमें से 90 जनता द्वारा चुने गए थे और एक मनोनीत सदस्य (एंग्लो-इंडियन समुदाय से) था. राज्य विधानसभा में वर्तमान में 90 सदस्य हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के उद्घाटन पर मोदी ने कहा कि भारत गरीबी से मुक्त होकर आगे बढ़ेगा. नए भवन में नए सपनों की ऊर्जा है. छत्तीसगढ़ में सुशासन और विकास का राज है. विकास के जरिए सरकार ने बस्तर की पहचान बदल दी है.
ये भी पढ़ेंः नीतीश ने कहा-बिहारी होना गर्व की बात, परिवार के लिए कुछ नहीं किया, विकास ही उनकी प्राथमिकता
