Home Latest News & Updates AAP-BJP आमने-सामने: केजरीवाल को लेकर पंजाब में ‘शीश महल’ विवाद गरमाया, मान ने किया पलटवार

AAP-BJP आमने-सामने: केजरीवाल को लेकर पंजाब में ‘शीश महल’ विवाद गरमाया, मान ने किया पलटवार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CM Bhagwant Mann

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि चंडीगढ़ स्थित जिस घर को बीजेपी ‘शीश महल’ कह रही है, वह सरकारी आवास है और उनका कैंप कार्यालय है.

CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि चंडीगढ़ स्थित जिस घर को बीजेपी ‘शीश महल’ कह रही है, वह सरकारी आवास है और उनका कैंप कार्यालय है. भगवंत मान ने बीजेपी से अपना गंदा प्रचार बंद करने को कहा. भगवंत मान ने कहा कि अगर बीजेपी वास्तव में देखना चाहती है कि ‘शीश महल’ कैसा दिखता है, तो उन्हें चंडीगढ़ के बाहरी इलाके में स्थित मुल्लांपुर में अपने नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के निजी आवास पर जाकर देखना चाहिए. बीजेपी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के कोटे के तहत सात सितारा सुविधाओं वाला ‘शीश महल’ मुहैया कराया जा रहा है. जबकि केजरीवाल न तो निर्वाचित विधायक हैं और न ही राज्य सरकार का हिस्सा हैं.

केजरीवाल पंजाब के सुपर सीएमः बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो संदेश में आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को राजधानी के ‘शीश महल’ से हटा दिया, लेकिन मानसिकता नहीं बदली. पंजाब में मुख्यमंत्री कोटे के तहत करदाताओं के पैसे से ‘शीश महल 2.0’ बनाया जा रहा है क्योंकि केजरीवाल पंजाब के सुपर सीएम हैं. पंजाब समेत बीजेपी के अन्य नेताओं द्वारा इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला किए जाने के बाद भगवंत मान ने शनिवार को तीखा जवाबी हमला किया. भगवंत मान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि वे बीजेपी द्वारा किए जा रहे झूठे और गंदे प्रचार की कड़ी निंदा करते हैं. भगवंत मान ने दावा किया कि बीजेपी के पास पंजाब के लिए कोई एजेंडा नहीं है और इसीलिए वह इस तरह से अपनी हताशा जाहिर कर रही है, क्योंकि राज्य के लोगों ने 2022 के चुनावों में उन्हें खारिज कर दिया था. भगवंत मान ने बीजेपी पर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया क्योंकि आम आदमी पार्टी गुजरात में अपना जनाधार बढ़ा रही है.

बीजेपी भ्रामक और गंदा प्रचार कर रहीः आप

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी भ्रामक और गंदा प्रचार कर रही है कि पंजाब सरकार ने चंडीगढ़ में शीश महल बनवाया है. दावा किया गया है कि चंडीगढ़ के सेक्टर-2 स्थित मकान नंबर 50 शीश महल है, जहां केजरीवाल रहते हैं. चंडीगढ़ एक केंद्र शासित प्रदेश है जो सीधे केंद्र के अधीन है. मुझे एक भी पत्र दिखाइए जिसमें लिखा हो कि हमने अरविंद केजरीवाल को घर आवंटित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जिस दिन मैंने 16 मार्च, 2022 को (मुख्यमंत्री पद की) शपथ ली थी, उसी दिन मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों को सरकारी आवास आवंटित किए गए थे.सेक्टर 2 स्थित कोठी नंबर 45 मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास है. उन्होंने कहा कि इसी तरह, सेक्टर-2 स्थित कोठी नंबर 50 मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय है. ये मेरे घर का हिस्सा है. ये एक कैंप कार्यालय/गेस्ट हाउस है. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश भर से अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्ति कैंप कार्यालय में आकर उनसे मिलते हैं और कुछ उसमें ठहरते भी हैं.

ये भी पढ़ेंः बदल जाएगा राजधानी दिल्ली का नाम? BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने की ‘इंद्रप्रस्थ’ रखने की मांग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?