Mexico News : मेक्सिको की राजधानी में एक डिपार्टमेंटल स्टोर में विस्फोट हो गया और भीषण आग लग गई. इस घटना में 23 लोगों की मौत हो गई और करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
Mexico News : मेक्सिको के उत्तर पश्चिमी राज्य सोनारा की राजधानी हर्मोसिल्लो में शनिवार को ‘डिपार्टमेंटल स्टोर’ में विस्फोट हो गया और इसके कारण भीषण आग लग गई. इस घटना में 23 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों को 6 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस घटना का सोनोरा के गवर्नर अल्फोंसो दुराजो (Alfonso Durazo) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और बताया कि आग सोनोरा राज्य की राजधानी हर्मोसिलो में लगी है.
उच्च लेवल के अधिकारी कर रहे हैं जांच
गुस्तावो सालास चावेज ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि लोगों की मौत सांस के सहारे जहरीली गैस शरीर में जाने से हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि अब मामले की जांच हाई लेवल के ऑफिसर कर रहे हैं. साथ ही गवर्नर ने कहा कि फिलहाल हमें ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि आग जानबूझकर लगाई गई थी. दूसरी तरफ अटॉर्नी गवर्नर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम शवों का परीक्षण करना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में वाल्डो के स्टोर में भीषण आग लगी हुई दिखाई दे रही है. एक वीडियो में एक जला हुआ आदमी स्टोर के एंट्री गेट से कुछ दूरी पर गिरता हुआ नजर आ रहा है.
मैक्सिको की राष्ट्रपति ने जताया दुख
वहीं, स्थानीय रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि धमाका या फिर आग लगने की वजह से संभावित इलेक्ट्रिकल फॉल्ट से हुई है. हालांकि, फायर ब्रिगेड का कहना है कि इस मामले में की जांच की जा रही है विस्फोट हुआ था या फिर कुछ और. इसके अलावा मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम पार्डो ने भी दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि हर्मोसिलो शहर के एक स्टोर में लगी आग में मारे गए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. मैं सहायता प्रदान करने के लिए सोनोरा के गवर्नर अल्फोंसो दुराज़ो के संपर्क में हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने गृह सचिव रोजा इसेला रोड्रिग्ज को परिवारों और घायलों की मदद करने के लिए एक सहायता दल भेजने का निर्देश भी दिया गया है.
यह भी पढ़ें- बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलारचंद मर्डर केस में पुलिस की कार्रवाई ; जानें रात की पूरी कहानी
