Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने एक बार फिर देश को हिलाकर रख दिया है. यह झटके बल्ख और समांगन प्रांत में आए हैं और यहां पर 10 लोगों की मौत हो गई है.
Earthquake in Afghanistan : उत्तरी अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया है. यह इतना शक्तिशाली था कि इसमें करीब 10 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. यूएस ज्योलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण हिस्से में था और यह स्थानीय समयानुसार रात करीब 12:59 बजे 28 किलोमीटर की गहराई में आया था. वहीं, अफगान स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान ने बताया कि भूकंप की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई और 260 लोग घायल हुए हैं. दूसरी तरफ आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता यूसुफ हम्माद ने कहा कि ज्यादातर घायलों को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
बचाव दल को प्रभावित इलाकों में भेजा
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बचाव और आपातकालीन सहायता दल को बल्ख और समांगन प्रांतों में भूकंप प्रभावित इलाकों मदद करने के लिए भेज दिया है. मंत्रालय ने घायल लोगों को मलबे से निकालने और प्रभावित परिवारों को जरूरी समाने देने के साथ सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. अफगान अधिकारियों के मुताबिक भूकंप सबसे पहले उत्तरी बल्ख प्रांत की राजधानी मज़ार-ए-शरीफ में महसूस किया गया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐतिहासिक नीली मस्जिद को काफी नुकसान पहुंचा है. दीवारों से कई ईंटों गिर गई थी, लेकिन मस्जिद सुरक्षित है. सदियों पुराना यह स्थल अफगानिस्तान के सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों में से एक है और इस्लामी एवं सांस्कृतिक त्योहारों के दौरान एक प्रमुख सभा स्थल के रूप में सजता है.
संयुक्त राष्ट्र पहुंचा रहा है सहायता
भूकंप से प्रभावित प्रांत सदियों पुराना प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों में से एक है और इस्लामी एवं सांस्कृतिक त्योहारों के दौरान एक प्रमुख सभा स्थल है. भूकंप काबुल और अफगानिस्तान के कई अन्य प्रांतों में महसूस किया गया. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एक चट्टान के खिसकने से काबुल को मजार-ए-शरीफ से जोड़ने वाला एक मुख्य पर्वतीय राजमार्ग कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो गया, लेकिन बाद में सड़क को फिर से खोल दिया गया. साथ ही राजमार्ग में फंसे कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि उसकी टीमें जमीनी स्तर पर जरूरतों का आकलन कर रही हैं और तत्काल सहायता पहुंचा रही हैं. बता दें कि इससे पहले 7 अक्टूबर, 2023 को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में 4,000 लोग मारे गए थे.
यह भी पढ़ें- Nuclear Plans: न्यूक्लियर टेस्टिंग पर ट्रंप के बयान से मची खलबली, परीक्षण में नहीं शामिल होगा विस्फोट
