Delhi AQI Today: मंगलवार को दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से कोई राहत नहीं मिली और वायु गुणवत्ता 311 के साथ ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही.
4 November, 2025
Delhi AQI Today: दिल्ली की हवा अब सांस लेने लायक नहीं है. हर दूसरे दिन दिल्ली की हवा में ऑक्सीजन कम और धुआं बढ़ता जा रहा है. लोगों को आंखों में जलन और खांसी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार भी कई तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन उनका कुछ खास असर दिखाई नहीं दे रहा है. मंगलवार को भी शहर में प्रदूषण की समस्या से कोई राहत नहीं मिली और वायु गुणवत्ता 311 के साथ ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही.
इन चार इलाकों की हवा है सबसे जहरीली
दिल्ली में आज औसत एक्यूआई 311 दर्ज किया गया, हालांकि कई इलाकों में औसत से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया है. दिल्ली में अलीपुर (421), वज़ीरपुर (407), बवाना (402) और आनंद विहार (412) में सबसे ज्यादा एक्यूआई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सत्रह निगरानी केंद्रों ने 300 से अधिक रीडिंग के साथ ‘बेहद खराब’ वायु गुणवत्ता दर्ज की.
सिरी फ़ोर्ट में 296, मुंडका में 345 दर्ज किया गया. इसके अलावा बुराड़ी क्रॉसिंग में 385, IGI एयरपोर्ट पर 193, जहांगीरपुर में 395, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 284, लोधी रोड में 262, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 280, नजफगढ़ में 241, नरेला में 395, नॉर्थ कैंपस में 339 और ओखला फेज-2 में 293 दर्ज किया गया है. दिल्ली एनसीआर की बात करें तो नोएडा में 323, ग्रेटर नोएडा में 299, गाजियाबाद में 390 और गुरुग्राम में 277 एक्यूआई है.
एक्यूआई का मतलब समझिए
सीपीसीबी के वर्गीकरण के अनुसार, 0 से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 के बीच “खराब”, 301 से 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है.
कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम
दिल्ली में सुबह-शाम ठंड महसूस हो रही है. दिन में धूप निकलने के कारण ठंड का एहसास नहीं हो रहा. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज मौसम सुहाना हो सकता है. आज और कल हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं 6 नवंबर को मौसम सामान्य रहेगा. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
यह भी पढ़ें- Montha तूफान से बदला देश का मौसम, कई राज्यों में जारी हुआ अलर्ट; लोगों से की अपील
