Montha Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान मोंथा और अरब सागर के ऊपर बन रहे गहरे दबाव कई राज्यों में अपना असर दिखा रहा है जिसके कारण मौसम पूरी तरह दल गया है.
Montha Weather Forecast: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मोंथा और अरब सागर के ऊपर बन रहे गहरे दबाव ने देश के कई राज्यों में मौसम बदल दिया है. ऐसे में IMD की माने तो अगले 4 से 5 दिनों तक देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्सों में अचानक मौसम बदल गया है. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर तक इसका असर देखने को मिल रहा है.
राजधानी में आज हो सकती है बारिश
बदलते मौसम को देखते हुए IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है. आज दिल्ली का मौसम बेहद ठंडा रहने वाला है. दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी. सोमवार के दिन भी यहां पर धूप नहीं निकली. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बड़े बदलाव हुए हैं. आज मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
यूपी के भी कई हिस्सोंं में होगी बारिश
चक्रवात मोंथा की वजह से यूपी के कई हिस्सों में भी मौसम बदल गया है. वहीं, कई जगहों पर तो बारिश भी हो रही है. सोमवार को लगभग पूरा दिन बदली छाए रहे, जिससे रात के समय भी मौसम बदल गया. IMD के अनुसार आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है. वहीं, 29 अक्टूबर को मौसम साफ रह सकता है.
यह भी पढ़ें: Winter Entry In Delhi : राजधानी में जल्द पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
आंध्र प्रदेश में ऊंची लहरों की चेतावनी
भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (INCOIS) और भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि चक्रवात ‘मोंथा’ के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने के साथ आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से श्रीकाकुलम तक तटीय इलाकों में 2 से 4.7 मीटर ऊंची समुद्री लहरें उठ सकती हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा है.
इतनी स्पीड से चलेंगी हवाएं
IMD के अनुसार उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए यह 28 अक्टूबर की शाम में मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच काकिनाडा के आसपास आंध्र तट को क्रांस करेगा. तब यह गंभीर चक्रवाती तूफान होगा, जिसमें हवा की रफ्तार 90-100 किमी प्रति घंटा रहेगी, जो झोंकों में 110 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें: दीपावली के पहले राजधानी की हवा में घुला जहर, AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज; जान लें इन जगहों का हाल
