Train Accident In Mirzapur : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई है.
Train Accident In Mirzapur : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बड़ा हादसा हो गया है. चुनार स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से 6 लोगों की कटकर मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पार करते हुए यात्रियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई . प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं और राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं.
कैसे हुआ हादसा?
ट्रेन हादसे को लेकर अभी तक जो अपडेट सामने आया है उसके मुताबिक, मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर सुबह 9:30 बजे ये हादसा हुआ. ट्रेन नंबर 12311 की चपेट में कई लोग आ गए. रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 4 लोगों की मोत हो चुकी है. ये हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु रेलवे लाइन पार कर रहे थे तब ही ये हादसा हुआ. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यात्री ट्रेन के प्लेटफॉर्म की तरफ नहीं बल्कि विपरीत दिशा में उतरे थे, जहां वे दूसरी दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए.
कार्तिक पूर्णिमाके मौके पर हादसा
मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 9.30 बेहद दर्दनाक हादसा हो गया. हावड़ा से चलकर कालका को जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से ये हादसा हुआ है. ये सभी यात्री श्रद्धालु थे, जो चोपन प्रयागराज एक्सप्रेस से चुनार रेलवे स्टेशन पर उतरे थे. कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए ये श्रद्धालु यात्री मिर्जापुर आए थे. लेकिन फुटओवर ब्रिज होने के बावजूद गलत दिशा में उतरने के बाद वे पटरी से प्लेटफॉर्म क्रॉस कर रहे थे. उस दौरान यह हादसा हो गया.
सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के आदेश दिया है. सीएम योगी ने SDRF और NDRF की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
सामने आया रेलवे का बयान
अब घटना को लेकर रेलवे का बयान सामने आया है. 5 नवंबर की सुबह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन से कुछ लोग मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन मुख्य दरवाजे के बजाय ट्रेन के दूसरे दरवाजे से दूसरी लाइन पर उतर गए. तभी कालका-हावड़ा ट्रेन लाइन पर आ गई और लोग उसकी चपेट में आ गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: तेलंगाना के रंगारेड्डी में दर्दनाक हादसा, बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर, 16 लोगों की मौत
