Home Top News ममदानी के भाषण में नेहरू का जिक्र, दोहराई 1947 की बात; स्पीच के बाद बजा बॉलीवुड का ये गाना

ममदानी के भाषण में नेहरू का जिक्र, दोहराई 1947 की बात; स्पीच के बाद बजा बॉलीवुड का ये गाना

by Live Times
0 comment
Zohran Mamdani New York Mayor

Zohran Mamdani New York Mayor: भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर का चुनाव जीत लिया है. जीत के बाद से उन्होंने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र किया है.

Zohran Mamdani New York Mayor: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बार फिर से इतिहास रचा गया है. भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी चुनाव जीतकर न्यूयॉर्क के नए मेयर बन गए हैं. वह न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर के रूप में सामने आए हैं. जीत के बाद से उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के भाषण का जिक्र किया है. इसके साथ ही भाषण खत्म होने के बाद से बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म धूम मचाले का टाइटल म्यूजिक शुरू हो गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी ने बुधवार को चुनाव में अपनी जीत के जश्न में जवाहरलाल नेहरू के साल 1947 के मशहूर भाषण ‘भाग्य से मिलन’ (Tryst With Destiny) का जिक्र किया. इस दौरान ममदानी ने भारत की आजादी पर दिए गए भाषण में नेहरू के शब्दों का हवाला दिया और कहा कि मुझे जवाहरलाल नेहरू के शब्द याद आ रहे हैं. इतिहास में एक ऐसा क्षण बहुत कम आता है, जब हम पुराने से नए की ओर कदम बढ़ाते हैं, जब एक युग का अंत होता है और जब लंबे समय से दमित एक राष्ट्र की आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है. आज रात, न्यूयॉर्क ने ठीक यही किया है. यह नया युग स्पष्टता, साहस और दूरदर्शिता की मांग करता है, किसी बहाने की नहीं.

यह भी पढ़ें: Erika Statement : चार्ली किर्क की पत्नी का जेडी वेंस को लेकर बयान, सोशल मीडिया पर बवाल

सबसे कम उम्र के बने मेयर

बता दें कि भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने मंगलवार रात न्यूयॉर्क शहर के सबसे कम उम्र के मेयर के रूप में शपथ लेकर इतिहास रच दिया है. वह इस पद को हासिल करने वाले पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई प्रवासी हैं. ममदानी ने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस सिल्वा को हराकर 50.4 प्रतिशत वोट हासिल किए.

इन मुद्दों पर लड़े थे चुनाव

बता दें कि ममदानी ने आर्थिक असमानता और जीवन-यापन की लागत से जुड़ी समस्याओं के समाधान करने के वादों को लेकर चुनाव लड़ा था. उन्होंने किराए पर स्थिर घरों में रहने वालों के लिए किराए पर रोक, किफायती आवास निर्माण, फ्री और तेज बस सेवा, फ्री चाइल्डकैअर, ऊंची खाद्य लागतों को कम करने के लिए शहर के स्वामित्व वाली किराना दुकानें और अमीरों पर करों में वृद्धि का वादा किया.

स्पीच के बाद वीडियो वायरल

ममदानी ने मंच पर जैसे ही अपनी स्पीच खत्म की, इसके तुरंकत बाद ही बॉलीवुड फिल्म का फेमस गाना धूम मचाले का टाइटल म्यूजिक बजने लगा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Nuclear Plans: न्यूक्लियर टेस्टिंग पर ट्रंप के बयान से मची खलबली, परीक्षण में नहीं शामिल होगा विस्फोट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?