Today’s Gold Rate Update : आज देव दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर गोल्ड की कीमतों में एक बार फिर गिरावट आई है. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है आपके शहर का हाल.
Today’s Gold Rate Update : आज देशभर में देव दीपावली की धूम है. इस खास मौके पर एक बार फिर से गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर में भी गिरावट देखी जा रही है. पिछले दो दिनों में लगातार सोने की कीमतों में गिरावट आई है. ऐसे में चलिए जानते हैं देव दीपावली के मौके पर क्या है आपके शहर में सोने का भाव.
जानें अपने शहर में क्या है गोल्ड का भाव
दिल्ली में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,630 रुपये
22 कैरेट – 1,11,500 रुपये
18 कैरेट – 91,260 रुपये
मुंबई में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,480 रुपये
22 कैरेट – 1,11,350 रुपये
18 कैरेट – 91,110 रुपये
चेन्नई में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,970 रुपये
22 कैरेट – 1,11,800 रुपये
18 कैरेट – 93,250 रुपये
कोलकाता में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,480 रुपये
22 कैरेट – 1,11,350 रुपये
18 कैरेट – 91,110 रुपये
अहमदाबाद में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,530 रुपये
22 कैरेट – 1,11,400 रुपये
18 कैरेट – 91,160 रुपये
लखनऊ में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,630 रुपये
22 कैरेट – 1,11,500 रुपये
18 कैरेट – 91,260 रुपये
चंडीगढ़ में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,630 रुपये
22 कैरेट – 1,11,500 रुपये
18 कैरेट – 91,260 रुपये
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच इन किन-किन जगहों पर कर सकते हैं निवेश? जानें इसकी पूरी डिटेल
भुवनेश्वर में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,630 रुपये
22 कैरेट – 1,11,500 रुपये
18 कैरेट – 91,260 रुपये
हैदराबाद में गोल्ड के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,480 रुपये
22 कैरेट – 1,11,350 रुपये
18 कैरेट – 91,110 रुपये
शुरू हुआ शादियों का सीजन
खस बात यह है कि नवंबर के महीने से भारत में शादियों का सीजन शुरु हो रहा है. शादियों में भारतीय सोना खरीदने को शुभ मानते हैं. इस दौरान सोने और चांदी की मांग में बढ़त आने की पूरी उम्मीद है. भारत में किसी भी शुभ अवसर पर सोना-चांदी खरीदने का पुराना रिवाज है.
यह भी पढ़ें: शादियों के सीजन के शुरुआत के साथ ही गोल्ड की कीमतों में उछाल, जानें क्या है आज आपके शहर में…
