Gold Latest Rate Today : घरेलू बाजार में आज एक बार फिर से गोल्ड की कीमतों में हल्की तेजी देखी जा रही है. ऐसे में अलग-अलग शेहरों में इन कीमतों पर सोने कारोबार कर रहा है.
Gold Latest Rate Today : गोल्ड की कीमतों की गति लगातार बदलती दिखाई दे रही है. कभी इसमें जोरदार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है तो इसमें जोरदार तेजी देखी जा रही है. वहीं, आज के दिन गोल्ड की कीमतों में आजहल्की तेजी आई है. MCX पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा सोमवार को 1,21,435 रुपये के प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ. हालांकि, इसके आखिरी कारोबारी दिन MCX पर सोना 1,21,854 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.
आज इतने पर ट्रेड करता दिखा गोल्ड
वहीं, आज यानी 3 नवंबर को एमसीएक्स पर 5 दिसंबर का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,21,620 रुपये पर कारोबार करता दिखा जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 388 रुपये की उछाल के साथ दिखा. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,21,854 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था. इस दौरान चांदी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला. इस दौरान चांदी की कीमत 1,49,078 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी. हालांकि, कारोबारी दिन की शुरुआत में चांदी 1,48,791 रुपये के साथ हुई थी.
इन शेहरों इतनी कीमत पर गोल्ड कर रहा कारोबार
दिल्ली में गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,23,320 रुपये
22 कैरेट – 1,13,030 रुपये
18 कैरेट – 92,510 रुपये
मुंबई में गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,23,170 रुपये
22 कैरेट – 1,12,900 रुपये
18 कैरेट – 92,380 रुपये
चेन्नई में गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,23,820 रुपये
22 कैरेट – 1,13,500 रुपये
18 कैरेट – 94,750 रुपये
कोलकाता में गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,23,170 रुपये
22 कैरेट – 1,12,900 रुपये
18 कैरेट – 92,380 रुपये
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच इन किन-किन जगहों पर कर सकते हैं निवेश? जानें इसकी पूरी डिटेल
अहमदाबाद में गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,23,220 रुपये
22 कैरेट – 1,12,930 रुपये
18 कैरेट – 92,410 रुपये
लखनऊ में गोल्ड की कीमत (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,23,320 रुपये
22 कैरेट – 1,13,030 रुपये
18 कैरेट – 92,510 रुपये
नवंबर से भारत में शुरू हुआ शादियों का सीजन
खस बात यह है कि नवंबर के महीने से भारत में शादियों का सीजन शुरु हो रहा है. शादियों में भारतीय सोना खरीदने को शुभ मानते हैं. इस दौरान सोने और चांदी की मांग में बढ़त आने की पूरी उम्मीद है. भारत में किसी भी शुभ अवसर पर सोना-चांदी खरीदने का पुराना रिवाज है.
यह भी पढ़ें: लाल निशान के साथ खुले बाजार, मची खलबली; पिछले हफ्ते भी गिरावट के साथ बंद हुआ था मार्केट
