Home राज्यBihar तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज दावा: कभी भी हो सकती है मेरी हत्या, मिली Y+ सिक्योरिटी, रहेंगे CRPF घेरे में

तेज प्रताप यादव का सनसनीखेज दावा: कभी भी हो सकती है मेरी हत्या, मिली Y+ सिक्योरिटी, रहेंगे CRPF घेरे में

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Tej Pratap Yadav

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि उन्हें जान का खतरा है. कभी भी उनकी हत्या हो सकती है.

Tej Pratap Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि उन्हें जान का खतरा है. कभी भी उनकी हत्या हो सकती है. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) प्रमुख तेज प्रताप ने रविवार को दावा किया कि उन्हें खतरा है और उनके दुश्मन उनकी हत्या करवा सकते हैं. गृह मंत्रालय ने उन्हें ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी है, जिसके तहत अब वे CRPF जवानों के घेरे में रहेंगे. अपने पिता द्वारा राजद से निकाले जाने के बाद हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने वाले यादव बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुझे खतरा है. मेरे दुश्मन मुझे मरवा भी सकते हैं. हर कोई दुश्मन जैसा लगता है. हालांकि, उन्होंने अपने दुश्मनों की पहचान उजागर नहीं की. यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को उनके जन्मदिन पर भी बधाई दी और कहा कि मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है. उन्हें और आगे बढ़ना चाहिए.

जनशक्ति जनता दल नाम से बनाई है पार्टी

तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. पार्टी से निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई के बीच दरार पैदा करने की साजिश थी. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है. गृह मंत्रालय ने उन्हें ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा दी है, जिसके तहत अब वे CRPF जवानों के घेरे में रहेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीति गरमाती नजर आ रही है. इसी बीच तेज प्रताप यादव ने कहा है कि मेरी सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मुझे खतरा है. ये लोग मुझे मरवा भी देंगे. सब दुश्मन लगे हुए हैं. तेजस्वी का जन्मदिन है. जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, उज्ज्वल भविष्य हो, आशीर्वाद है. चुनावी सरगर्मी के बीच गृह मंत्रालय ने तेज प्रताप यादव को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत अब वे CRPF जवानों के घेरे में रहेंगे. तेज प्रताप यादव को यह सुरक्षा प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है.

बिहार की चुनावी सियासत में मची हलचल

हालांकि राजनीतिक हलकों में यह चर्चा है कि तेज प्रताप को दी गई सुरक्षा उनके भाजपा के प्रति बढ़ते झुकाव से जुड़ी हो सकती है. गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दिए जाने की पुष्टि की है, लेकिन इस राजनीतिक अटकल पर अब तक किसी भी पक्ष की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने भाजपा सांसद रवि किशन का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि जो रोजगार देगा, मैं उसके साथ रहूंगा. पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव और भाजपा सांसद रवि किशन को साथ देखा गया था. इस दौरान रवि किशन ने तेज प्रताप की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि इनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं. ये दिल वाले इंसान हैं, भोलेनाथ के भक्त हैं. भाजपा हमेशा उनके लिए सीना खोलकर खड़ी रहती है जिनका लक्ष्य सेवा है. इनकी छवि भी अब उसी रूप में सामने आ रही है. इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार की चुनावी सियासत में नई हलचल मचा दी है. तेज प्रताप यादव के सुरक्षाकवच बढ़ने और भाजपा नेताओं से नजदीकी ने सियासी गलियारों में चर्चाओं को और तेज कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः किशनगंज में राहुल गांधी का वार: मोदी-शाह कहीं भी जाएं, ‘वोट चोरी’ में पकड़े जाएंगे, जल्द होंगे बेनकाब

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?