Delhi Car Blast: दिल्ली का लाल किला इलाका सोमवार शाम धमाकों से दहल गया. धमाकों से चारों तरफ अफरातफरी मच गई. पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.
Delhi Car Blast: दिल्ली का लाल किला इलाका सोमवार शाम धमाकों से दहल गया. धमाकों से चारों तरफ अफरातफरी मच गई. पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दिल्ली के लाल किले इलाके से सोमवार शाम एक धमाके की खबर सामने आई. यह धमाका एक कार में हुआ. जिसके बाद कार में आग लग गई. धमाके से कई लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. सभी घायलों को LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंच गई. बता दें कि लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाके में शामिल है. दिल्ली के दमकल विभाग के अनुसार, धमाके की सूचना मिली थी. मौके पर तीन से चार वाहनों में आग लगने की जानकारी सामने आई है. धमाका इतना तेज था कि ढाई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई.

NIA और NSG की टीम मौके पर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. लाल किले क्षेत्र को पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने अपने घेरे में ले लिया है. पुलिस ने मार्ग को चारों तरफ से बंद कर दिया है. दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. बता दें कि लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाके में शामिल है. दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद आसपास खड़ी तीन से चार गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. NIA और NSG की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है.

दिल्ली, मुंबई और यूपी में हाई अलर्ट
अधिकारियों ने बताया कि कई लोगों के घायल होने की आशंका है. पुलिस ने दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सात दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. धमाका इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों के शीशे टूट गए और भीड़भाड़ वाले इलाके की आस-पास की इमारतों में भी इसकी आवाज़ सुनी गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में विस्फोट हुआ. इसकी तीव्रता काफी ज़्यादा थी. कई लोगों के घायल होने की आशंका है. तेज़ धमाके के बाद मौके पर कई वाहन क्षतिग्रस्त देखे जाने से इलाके में दहशत फैल गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं गुरुद्वारे में था जब मैंने एक तेज़ आवाज़ सुनी.उसने कहा कि आस-पास खड़े कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश में CM योगी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पूरे यूपी में वाहनों की चेकिंग शुरू हो गई है. हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है. हर जिले में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. गृह मंत्री अमित शाह घटना पर नजर रखे हुए हैं. शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ेंः बिहार में दूसरे चरण का मतदान: नेपाल-भारत सीमा सील, बीरगंज-रक्सौल सीमा पर वाहनों की आवाजाही बंद
