Red Fort Blast: लाल किला धमाका एक आतंकी हमला बताया जा रहा है, क्योंकि एफआईआर यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज की गई है.
11 Novemeber, 2025
Red Fort Blast: देश की राजधानी दिल्ली में इस वक्त दहशत का माहौल है. कल शाम को 6:55 लाल किले पर पार्क एक कार में बड़ा धमाका हुआ. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कल दिन में पुलिस ने फरीदाबाद समेत अन्य जगहों से 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया और तीन डॉक्टर्स को गिरफ्तार किया और शाम होते ही लाल किले के पास कार में ब्लास्ट हो गया. दिल्ली पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों इस हमले की जांच कर रही हैं. यह हमला एक आतंकी हमला बताया जा रहा है, क्योंकि एफआईआर यूएपीए और विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज की गई है.
UAPA के तहत एफआईआर दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को लाल किले के पास हुए विस्फोट के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. प्राथमिकी यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत दर्ज की गई है, जो आतंकवादी हमले के लिए सजा और साजिश से संबंधित हैं. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में एक उच्च तीव्रता वाला विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए.
हिरासत में 4 संदिग्ध
पुलिस टीमों ने इलाके के लगभग सभी बड़े-छोटे होटलों, लॉज और गेस्ट हाउसों में तलाशी ली. पिछले 48 घंटों में किन-किन लोगों ने कमरे बुक किए थे, यह जानने के लिए हर होटल के रजिस्टर की जांच की गई. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. जाँच के दौरान, पुलिस ने चार संदिग्धों की पहचान की है. इन चारों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक उनकी पहचान या गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
2,900 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया
इस धमाके से पहले फरीदाबाद के पास एक कश्मीरी डॉक्टर के किराए के मकान से लगभग 360 किलोग्राम संदिग्ध अमोनियम नाइट्रेट और हथियारों व गोला-बारूद का जखीरा बरामद होने के कुछ घंटों बाद हुआ. हरियाणा पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद के धौज इलाके से डॉ. मुज़म्मिल गनई को गिरफ्तार किया और उसके किराए के मकान से विस्फोटक सामग्री, हथियार और टाइमर बरामद किए.
अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े एक “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफ़ाश करते हुए तीन डॉक्टरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक ज़ब्त किया गया. यह मॉड्यूल कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि 15 दिनों के अभियान के बाद गिरफ्तार किए गए लोगों में फ़रीदाबाद में कश्मीर के डॉ. गनई और लखनऊ की एक महिला डॉक्टर डॉ. शाहीन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, 4 वाहनों में लगी आग, कई की मौत, 24 जख्मी
