Home राज्यDelhi दिल्ली कार ब्लास्टः देश के प्रमुख रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर, सघन जांच के बाद ही यात्रियों को प्रवेश

दिल्ली कार ब्लास्टः देश के प्रमुख रेलवे स्टेशन हाई अलर्ट पर, सघन जांच के बाद ही यात्रियों को प्रवेश

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Delhi station

Delhi Car Blast: लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए धमाके के मद्देनजर देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Delhi Car Blast: लाल किले के पास सोमवार शाम कार में हुए धमाके के मद्देनजर देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.रेल मंत्री ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की. लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक यातायात सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में हुए जोरदार विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई. इस विस्फोट में 20 लोग घायल भी हुए और कई वाहन जलकर राख हो गए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में हुए विस्फोट से बेहद दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट जारी किया गया है.सघन जांच के बाद ही सभी यात्रियों को स्टेशन पर प्रवेश दिया जा रहा है. डॉग स्क्वायड से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है. विस्फोट के कुछ घंटों बाद उत्तर रेलवे ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) हाई अलर्ट पर है.

स्टेशन RPF और GRP के हवाले

कहा कि दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. रेल मंत्री ने कहा कि नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन और गाजियाबाद जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और यात्रियों को असुविधा पहुंचाए बिना सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी संभव उपाय किए गए. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने पीटीआई वीडियो को बताया कि इन स्टेशन पर तैनात सभी रेलवे अधिकारी और सुरक्षाकर्मी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ हाई अलर्ट पर हैं. स्टेशन के प्रवेश द्वार, निकास द्वार और प्लेटफार्म सहित विभिन्न स्थानों पर आरपीएफ कर्मचारियों को तैनात किया गया है. रेलमंत्री ने कहा कि यात्रियों के सामान तथा स्टेशन के आसपास के परिसरों की जांच के लिए कई श्वान दस्तों को तैनात किया गया है. उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जीआरपी के साथ गहन समन्वय बनाए रखा जा रहा है.

संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी

रेलवे परिसर और आसपास के इलाकों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध व्यवहार वाले व्यक्तियों की गहन तलाशी ली जा रही है. उपाध्याय ने कहा कि हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे शांत रहें और सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे सुरक्षा अधिकारियों के साथ सहयोग करें. सोमवार को लाल किला के पास हुए कार धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि लाल किले के पास हुए विस्फोट वाली कार चलाने वाले व्यक्ति का फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से भी संबंध था. सूत्रों के अनुसार, पुलवामा निवासी और डॉक्टर उमर मोहम्मद उस i20 कार को चला रहा था जिसका इस्तेमाल लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट में किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट में अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः Red Fort Blast: फियादीन आतंकी हमला है लाल किला ब्लास्ट! दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत दर्ज की FIR

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?