Home Latest News & Updates संघर्ष कर रहे कर्मचारियों को धोखा देने का काम कर रही है DMK सरकार : केंद्रीय मंत्री मुरुगन

संघर्ष कर रहे कर्मचारियों को धोखा देने का काम कर रही है DMK सरकार : केंद्रीय मंत्री मुरुगन

by Sachin Kumar
0 comment
DMK govt deceiving sanitation workers struggling livelihood BJP

Tamil Nadu News : स्टालिन सरकार पर एक बार फिर BJP ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोगों को भोजन तब मिलेगा जब एमके स्टालिन फोटो सेशन करा लेंगे, वह सिर्फ विज्ञापन मॉडल पर अपनी सरकार चला रहे हैं.

Tamil Nadu News : तमिलनाडु की DMK सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) हमलावर है और आम जन-जीवन को लेकर सरकारी व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एल मुरुगन ने DMK सरकार पर अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे सफाई कर्मचारियों को धोखा देने का आरोप लगाया. चेन्नई में सफाई कर्मचारी लगातार परमानेंट की मांग कर रहे हैं और ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन को दो जोन (रॉयपुरम और थिरु विका) में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के निजीकरण के विरोध किया. इसी मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार संघर्षरत सफाई कर्मचारियों की मांगों को मानने को तैयार नहीं रही है.

फोटो खिंचवाने के बाद मिलेगा भोजन

वहीं, एक अगस्त से कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और राज्य सरकार पर उन पर ध्यान नहीं दे रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि डीएमके सरकार 15 नवंबर को सफाई कर्मचारियों के लिए मुफ्त भोजन शुरू करने की घोषणा का सिर्फ नाटक कर रही है. मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स लिखा कि एक पोस्ट में पूछा कि शुभारंभ के दौरान कर्मचारियों को तरह-तरह के व्यंजन दिए जाएंगे और उसके बाद उन्हें क्या मिलेगा? स्कूली बच्चों के लिए मुफ्त नाश्ते की योजना पर निशाना साधते हुए मुरुगन ने दावा किया कि स्टूडेंट्स को पता ही नहीं है कि उन्हें पूरी, पोंगल और वड़ा तभी मिलेगा जब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM MK Stalin) फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचेंगे.

डीएमके सरकार कमीशनखोरी में लिप्त

केंद्रीय राज्य मंत्री ने आगे कहा कि क्या यह बताने की जरूरत है कि डीएमके सरकार अपने कार्यकाल के आखिरी दिन वसूली, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में लिप्त होकर बिता रही है, सफाई कर्मचारियों को भोजन कैसे उपलब्ध कराएगी? मुरुगन ने आरोप लगाया कि विभिन्न प्रकार के व्यंजन तभी परोसे जाएंगे जब मुख्यमंत्री फोटो सेशन के लिए कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर सीएम स्टालिन को सफाई कर्मचारियों की जरा सी भी परवाह है तो वह एडवरटाइसमेंट मॉडल और धोखाधड़ी वाले अभियानों को छोड़कर सफाई कर्मचारियों की जायज मांगों पर ध्यान देंगे.

यह भी पढ़ें- उमर ही था लाल किला ब्लास्ट का मास्टरमाइंड, i20 कार में था मौजूद, DNA टेस्ट में हुआ खुलासा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?