Velvet Suit Design: अगर आप भी इस वेडिंग सीजन में सबसे बेस्ट और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो ट्रेंडी वेलवेट सूट का ऑप्शन जरूर देखें. अलग-अलग रंगों में ये सूट आपके लुक को रॉयल बना देंगे.
13 November, 2025
Velvet Suit Design: शादी का मौसम आते ही फैशन की दुनिया में फिर से क्लासिक ट्रेंड लौट आया है और वो है वेलवेट सूट. ये रिच फैब्रिक न सिर्फ सर्दी के मौसम में परफेक्ट लगता है, बल्कि इसका रॉयल लुक किसी भी दूल्हन या गेस्ट को रॉयल टच दे सकता है. वेलवेट की खासियत है कि ये हर कलर में एलिगेंट लगता है. ऐसे में अगर आप अपनी या किसी करीबी की शादी में सबका ध्यान खींचना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए 6 ट्रेंडी वेलवेट सूट डिज़ाइन लेकर आए हैं. ये सूट इस वेडिंग सीजन में धमाल मचा रहे हैं.

ब्लू वेलवेट सूट
ब्लू कलर का वेलवेट सूट सबसे सेफ और रॉयल ऑप्शन है. ब्लू कलर हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है और खासकर नाइट फंक्शन में बहुत अट्रैक्टिव लगता है. इसे आप मिनिमल एक्सेसरीज और मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

एमराल्ड ग्रीन
अगर आप थोड़ा हटकर लेकिन क्लासी लुक चाहते हैं, तो ग्रीन वेलवेट सूट परफेक्ट है. गोल्डन बटन या पॉकेट स्क्वेयर के साथ इस तरह के सूट और भी ग्लैम लुक देते हैं.
यह भी पढ़ेःबनने वाली हैं दुल्हन तो सिंपल ब्लाउज को कहें Bye, ट्राई करें ये ट्रेंडिंग और स्टाइलिश Blouse Designs

वाइन रेड
वाइन रेड कलर हमेशा से ही वेडिंग फंक्शन में फिट बैठता है. दूल्हन के लिए खासतौर पर वाइन या बरगंडी कलर का वेलवेट सूट खूब पसंद किया जाता है. आप भी इस तरह के सूट को मैचिंग जूती के साथ पेयर कर सकती हैं.

ब्लैक वेलवेट
ब्लैक कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. गोल्डन थ्रेडवर्क या मेटैलिक बटन इसके रॉयल अपील को और बढ़ा देते हैं. इस तरह का वेलवेट सूट लुक रिसेप्शन नाइट के लिए बिल्कुल बेस्ट है.

नेवी ब्लू
जो लड़कियां इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं, उनके लिए नेवी ब्लू कलर का वेलवेट सूट बहुत ही बढ़िया है. बंदगला सूट भी कमाल का ऑप्शन है. इसे सिल्क दुपट्टे के साथ पहनें और परफेक्ट लुक पाएं.

पेस्टल शेड
नई जनरेशन की लड़कियों को कुछ सॉफ्ट शेड्स जैसे डस्टी पिंक, लैवेंडर या बेबी ब्लू ज्यादा पसंद आ रहे हैं. वेलवेट सूटों में भी इस तरह के पेस्टल कलर काफी ट्रेंड में रहते हैं. ये हल्के फंक्शन या दिन की शादी में काफी फ्रेश और ट्रेंडी लुक देते हैं.
यह भी पढ़ेःबारिश की बूंदों जैसे चमकेंगे आपके हाथ, इस वेडिंग सीजन ट्राई करें ये Rain Drop Bangles Designs
