Gaza War : युद्धविराम के बाद कुछ छिटपुट घटना के अलावा अभी तक गाजा में शांति बनी हुई है. साथ ही अब इजराइल ने चार बंधकों में से एक को इजराइल को सौंप दिया है.
Gaza War : अमेरिकी प्रस्ताव के बाद काफी हद तक गाजा में युद्धविराम हुआ पड़ा है, लेकिन बीच-बीच में खबर सामने आती रहती है कि इजराइल ने हमास के लड़ाकू को निशाना बनाया है. हालांकि, अभी तक युद्धविराम को फॉलो किया जा रहा है कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर. इसी बीच इजराइल ने गुरुवार को कहा कि आतंकियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा में युद्ध शुरू करने वाले हमले के दौरान पकड़े गए चार बंधकों में से एक का शव इजराइल को दे दिया गया है. वहीं, इजराइल ने लौटाए गए शव की पहचान मेनी गोडार्ड में की है, जिनको दक्षिण इजराइल के किबुत्ज बेरी से अपहरण कर लिया गया था. साथ ही हमले के दौरान उनकी पत्नी आयलेट को मार दिया गया.
तीन और बंधकों को सौंपना अभी बाकी
हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सशस्त्र शाखाओं ने कहा कि गोडार्ड का शव दक्षिणी गाजा में बरामद किया गया है. 10 अक्टूबर को हमास और इजराइल के बीच में युद्धविराम जारी होने के बाद से 25 बंधकों के अवशेष इजराइल को लौटा दिए गए. गाजा में अभी भी तीन और बंधक हैं जिन्हें बरामद करके सौंपना बाकी रह गया है. किबुत्ज बेरी के मुताबिक, इजराइली सेना में होने और 1973 के मध्य-पूर्व युद्ध में सेवा देने से पहले गोडार्ड एक पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी थे. उन्होंने किबुत्ज में विभिन्न पदों पर कार्य किया, जिसमें उसके प्रिंटिंग प्रेस में भी काम करना शामिल था. इजराइल युद्धविराम समझौते के तहत प्रत्येक बंधक के अवशेषों के बदले 15 फिलिस्तीनी शवों को रिहा कर रहा है. इसके अलावा गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी तक 315 शवों को प्राप्त किया जा चुका है.
शर्तों का उल्लंघन करने का लगा आरोप
हमास ने कहा कि गाजा में व्यापक तबाही की वजह से शवों की बरामदगी जटिल है. इजराइल ने शवों की वापसी में तेजी लाने पर जोर दिया है और कुछ मामलों में कहा है कि ये अवशेष बंधकों के नहीं थे. युद्धविराम समझौते के तहत हमास ने 13 अक्टूबर को 20 जीवित बंधकों को इजराइल लौटा दिया गया था. मृतकों का आगे का आदान-प्रदान अमेरिका द्वारा मध्यस्थता वाले समझौते का शुरुआती चरण के तहत हमास को सभी बंधकों के अवशेषों को जल्द से जल्द वापस करना होगा. यह अभी जारी है जब इजराइल और हमास ने एक-दूसरे पर समझौते की अन्य शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लग रहा है. इजराइली अधिकारियों ने हमास पर कुछ मामलों में आंशिक अवशेष सौंपने और अन्य मामलों में शवों की खोज का नाटक करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ हमास ने इजराइल पर नागरिकों पर गोलीबारी करने और क्षेत्र में मानवीय सहायता के प्रवाह को प्रतिबंधित करने का आरोप लगाया है. युद्धविराम लागू होने के बाद हताहतों की संख्या में कमी आई है.
यह भी पढ़ें- ISI के इशारे पर पंजाब में ग्रेनेड हमले की साजिश बेनकाब, 10 गिरफ्तार, रेड कॉर्नर नोटिस जारी
