Home राज्यBihar ‘NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा…’ रुझानों के बीच बोले BJP बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

‘NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा…’ रुझानों के बीच बोले BJP बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

by Sachin Kumar
0 comment

Bihar Election 2025 : बिहार में वोटिंग की गिनती जारी है और इस दौरान NDA ने शानदार बढ़त बना रखी है. इसी बीच BJP नेता ने कहा कि रुझानों ने पुष्टि कर दी है कि NDA बहुमत हासिल किया.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और अभी तक सभी 243 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. फिलहाल NDA बढ़त बनाए हुए है और महागठबंधन काफी पिछड़ गया है. इसी बीच बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल (Dilip Kumar Jaiswal) ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ गठबंधन भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा. उन्होंने कहा कि रुझानों ने इस बात की पुष्टि की है कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने मतदान के दोनों चरणों के दौरान मतदाताओं के चेहरे और शब्दों से क्या-क्या महसूस किया था. अभी तक NDA 190 सीटों (खबर लिखने तक) पर आगे चल रहा है. वहीं, महागठबंधन की बात करें तो 49 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

ये है सीटों का रुझान

NDA के भीतर BJP 87, JDU 79, LJPRV 22, HAM (सेक्युलर) 4 और RLD तीन सीटों पर आगे चल रही है. यही वजह है कि सत्तारूढ़ गठबंधन की बढ़त मजबूत हुई है. महागठबंधन की शुरुआती स्थिति मुख्य रूप से 31 सीटों पर RJD ने बढ़त बना रखी है, जिसके बाद कांग्रेस की 5, तथा सीपीआई (एमएल) 6 और सीपीआई (एम) की एक सीट है. वहीं, AIMIM 4, VIP और BSP एक-एक सीट पर आगे चल रही है. इन्हीं सभी आंकड़ों को ध्यान में रखकर दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि जनता का मूड कभी भी अस्पष्ट नहीं रहा. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण के दौरान मतदाताओं के चेहरों और उनके शब्दों से यह स्पष्ट था कि NDA सरकार सत्ता में बनी रहेगी.

नीतीश को बताया विकास पुरुष

उन्होंने कहा कि मतदाताओं के शब्दों से यह स्पष्ट हो गया था कि NDA सत्ता पर बना रहेगा. साथ ही बिहार की जनता ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य का विकास पुरुष कहा. हालांकि, विपक्ष ने शुरुआती रुझानों को महत्वहीन बताया है, लेकिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इन आंकड़ों पर जोर देकर जनादेश को स्पष्ट बताया. उन्होंने कहा कि ये रुझान हैं और मैं सहमत हूं. एग्जिट पोल भी सटीक नहीं होते, लेकिन मुझे जनादेश पर पूरा भरोसा है. साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बार-बार पूछे जाने वाले सवालों पर BJP नेता ने कहा कि मीडिया द्वारा गढ़े गए आख्यानों पर नाराजगी जताई. साथ ही जब उन्हें नीतीश कुमार के आवास के बाहर लगे पोस्टरों के बारे में याद दिलाया, जिनमें लिखा था टाइगर अभी जिंदा है. तो इस पर जायसवाल ने मुस्कराते हुए प्रश्न को टाल दिया.

यह भी पढ़ें- ‘टाइगर अभी जिंदा है’: रुझानों के साथ ही सामने आया नीतीश का फिल्मी स्टाइल पोस्टर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?