Bihar Election Result 2025: बड़े अक्षरों में लिखा है ‘टाइगर अभी जिंदा’ है.’ फिल्मी अंदाज में तैयार यह पोस्टर साफ तौर पर शक्ति और प्रभाव का संदेश दे रहा है.
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना शुक्रवार को सुबह शुरु हुई. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शुरुआती रुझानों में स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है. इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर लगे एक पोस्टर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें नीतीश कुमार एक बाघ के साथ खड़े दिख रहे हैं और बड़े अक्षरों में लिखा है ‘टाइगर अभी जिंदा’ है.’ फिल्मी अंदाज में तैयार यह पोस्टर साफ तौर पर शक्ति और प्रभाव का संदेश दे रहा है. इस पोस्टर को उसी वक्त लगाया गया जब निर्वाचन आयोग ने रुझान जारी करने शुरू किए. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ राजग 111 सीटों पर आगे था, जबकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए था. भारतीय जनता पार्टी 48, जनता दल यूनाइटेड 44, एलजेपी (रामविलास) 13 और हम तीन सीटों पर आगे थे. दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल 23 सीटों पर, कांग्रेस सात पर और विकासशील इंसान पार्टी एक सीट पर आगे चल रही थी.
कहा- नीतीश जी राजनीति के असली टाइगर
जेडीयू कार्यकर्ता पोस्टर के आसपास जुट गए, मानो समय से पहले ही किसी विजय प्रतीक का अनावरण कर रहे हों. एक कार्यकर्ता ने कहा कि सिर्फ रुझान आया है, पर संदेश साफ है-नीतीश जी राजनीति के असली टाइगर हैं. बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह नवंबर और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनावों में 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया था. इसमें कुल 7.45 करोड़ मतदाताओं ने 2,616 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला किया था. जनता दल यूनाइटेड ने अपने ऑफशियल एक्स अकाउंट से एक पोस्ट किया और उसमें दावा किया कि आज कोई एक नहीं, बल्कि पूरा बिहार जीत रहा है. शुरुआती रुझानों को देखकर NDA में खुशी की लहर है और उसके नेता उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार भी NDA की सरकार बनने जा रही है. हालांकि, अभी तक ज्यादा राउंड की वोटिंग नहीं हो पाई है.
‘बस कुछ घंटों का इंतज़ार….
फिलहाल शुरुआती रुझानों को देखने पर NDA को शानदार बढ़त है. वहीं, महागठबंधन भी धीरे-धीरे ही सही लेकिन पार्टी पीछे-पीछे आ रहा है. वहीं, एक अन्य पोस्टर में जेडीयू ने लिखा कि ‘बस कुछ घंटों का इंतज़ार, फिर से आ रही है सुशासन की सरकार’. चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में वामपंथी दल नौ विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं. भाकपा (माले) लिबरेशन सात सीटों पर आगे है, जबकि माकपा दो सीटों पर आगे है. भाकपा (माले) लिबरेशन के उम्मीदवार दरौंदा, पालीगंज, आरा, डुमरांव, काराकाट, अरवल और घोसी सीटों पर आगे चल रहे हैं. दूसरी ओर, माकपा हायाघाट और विभूतिपुर सीटों पर आगे चल रही है. राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गिनती जारी है, जिसमें एनडीए 190 से अधिक सीटों पर आगे है और इंडिया ब्लॉक, जिसमें दोनों वामपंथी दल घटक हैं, केवल 49 सीटों पर आगे हैं.
ये भी पढ़ेंः बिहार में मतगणना के बीच नेताओं ने की बयानों की बौछार! जानें किस पार्टी के लीडर ने क्या कहा?
