Home मनोरंजन कैटरीना को एक हफ्ते बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, नन्हें राजकुमार संग लौटीं घर, Video Viral

कैटरीना को एक हफ्ते बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, नन्हें राजकुमार संग लौटीं घर, Video Viral

by Live Times
0 comment
Katrina Got Discharged From Hospital

Katrina Got Discharged From Hospital: कैटरीना कैफ को डिलिवरी के एक हफ्ते बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कैटरीना अपने नन्हें राजकुमार को लेकर घर पहुंच गई हैं.

14 November, 2025

Katrina Got Discharged From Hospital: कैटरीना कैफ को डिलिवरी के एक हफ्ते बाद आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. कैटरीना अपने नन्हें राजकुमार को लेकर घर पहुंच गई हैं. अस्पताल से निकलते हुए उनका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कैटरीना ने 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया था और आज उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. कैटरीना-विक्की के घर में बेबी बॉय के आने से उनके फैंस बहुत ही खुश हैं.

आज सुबह उन्हें अस्पताल से निकलते हुए देखा गया. गाड़ी में जाते हुए कपल की वीडियो वायरल हो रही है. इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम में खुशखूरी देते हुए पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा ‘हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. खूब प्यार और ग्रेटीट्यूड के साथ, हम अपने बेटे का वेलकम करते हैं. 7 नवंबर, 2025, कैटरीना और विक्की.’

शाम कौशल ने दादा बनने पर जाहिर की खुशी

विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने परिवार के सबसे नए और सबसे छोटे सदस्य के आने पर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की। एक भावुक नोट में, उन्होंने लिखा, “धन्यवाद, भगवान… कल से मेरे परिवार पर इतनी कृपा करने के लिए भगवान का जितना भी धन्यवाद किया जाए, वह उनके आशीर्वाद से कम नहीं है। भगवान हमेशा से बहुत दयालु रहे हैं। ईश्वर का आशीर्वाद मेरे बच्चों और सबसे छोटे, कौशल पर बना रहे। हम सभी बहुत खुश और धन्य हैं।” विक्की के भाई, अभिनेता सनी कौशल ने भी चाच बनने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “मैं चाचा बन गया हूं।”

राजस्थान में की थी विक्की-कैट ने शादी

बता दें, कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर, 2021 को एक भव्य शादी की। इस जोड़े ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में राजस्थान के सवाई माधोपुर के फोर्ट बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसेस रिसॉर्ट में शादी की। अब चार साल बाद उनकी जिंदगी में छोटा राजकुमार आ गया है.

यह भी पढ़ें- Deol Family के बाद करण जौहर ने भी ज़ाहिर किया मीडिया के लिए अपना गुस्सा, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?