Home राज्यBihar BJP ने कहा- झूठ फैलाने वालों को जनता ने दिया करारा जवाब, कांग्रेस-SIR के आरोप किए खारिज

BJP ने कहा- झूठ फैलाने वालों को जनता ने दिया करारा जवाब, कांग्रेस-SIR के आरोप किए खारिज

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
pm modi

TamilNadu BJP: तमिलनाडु भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की जनता ने कांग्रेस की तरफ से एसआईआर (SIR) पर फैलाए गए झूठ और गलत सूचना को पूरी तरह नकार दिया है.

TamilNadu BJP: तमिलनाडु भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि बिहार की जनता ने कांग्रेस की तरफ से एसआईआर (SIR) पर फैलाए गए झूठ और गलत सूचना को पूरी तरह नकार दिया है. पार्टी ने कहा कि चुनावी रुझान स्पष्ट दिखाते हैं कि मतदाता भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के साथ मजबूती से खड़े हैं और गठबंधन ने आसानी से बहुमत प्राप्त कर लिया है. भाजपा ने कहा कि एसआईआर और ईवीएम को लेकर कांग्रेस के भ्रामक अभियान के बावजूद इस बार बिहार में रिकॉर्ड 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जनता के विश्वास और एनडीए के प्रति समर्थन को दर्शाता है. इसके अलावा पहली बार 71.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले 2020 के बिहार चुनावों की तुलना में लगभग 49,62,013 अधिक महिला मतदाताओं ने मतदान किया. पार्टी ने कहा कि कम से कम अब कांग्रेस को जनता के फैसले को स्वीकार करना सीखना चाहिए.

तेज प्रताप महुआ सीट पर पीछे

बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव हुए थे. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शुक्रवार दोपहर 1 बजे उपलब्ध रुझानों के अनुसार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप आठवें दौर की मतगणना के बाद महुआ सीट पर चौथे स्थान पर हैं. अपने पिता द्वारा राजद से निष्कासित किए जाने के बाद हाल ही में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने वाले यादव लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय कुमार सिंह से 20,188 वोटों से पीछे चल रहे हैं. आठवें दौर के बाद यादव को 5,860 वोट मिले, जबकि लोजपा (रामविलास) के सिंह को 26,048 वोट मिले. इसके बाद राजद के मुकेश कुमार रौशन (17,481 वोट) और एआईएमआईएम के अमित कुमार (8,096 वोट) तीसरे स्थान पर हैं. तेज प्रताप को 25 मई को राजद से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

कांग्रेस को झटका

कांग्रेस को झटका देते हुए उसकी बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान क्रमशः कुटुम्बा और कदवा विधानसभा सीटों पर पीछे चल रहे हैं. यह जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई है. कुमार कुटुम्बा में हम (सेक्युलर) के उम्मीदवार ललन राम से 7,288 मतों से पीछे हैं, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता खान कदवा में जदयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी से 23,785 मतों से पीछे हैं. बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जिन 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से केवल छह पर ही आगे चल रही है. कांग्रेस उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद वाल्मीकि नगर से, मोहम्मद कमरुल होदा किशनगंज से, मनोहर प्रसाद सिंह मनिहारी से, अमिता भूषण बेगूसराय से, अनिल कुमार बिक्रम से और मंगल राम चेनारी से आगे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः ‘NDA को प्रचंड बहुमत मिलेगा…’ रुझानों के बीच बोले BJP बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?