FIR on Raj Shekhawat: क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत के खिलाफ पुलिस को धमकाने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है.
16 November, 2025
FIR on Raj Shekhawat: रायपुर में क्षत्रिय करणी सेना (केकेएस) के अध्यक्ष राज शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शेखावत के खिलाफ पुलिस को धमकाने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने का मामला दर्ज किया गया है. 10 नवंबर को एक ‘फेसबुक लाइव’ प्रसारण के दौरान, शेखावत ने स्थानीय निवासी वीरेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी को लेकर रायपुर पुलिस को धमकी दी थी. वीरेंद्र सिंह केएसएस के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष हैं.
घर में घुसने की धमकी दी
शेखावत को यह कहते हुए सुना गया कि वह तोमर के खिलाफ कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों और मंत्रियों-संत्रियों के “घरों में घुसेंगे.” शेखावत ने दावा किया कि कई अधिकारियों ने गलत काम किया है और चेतावनी दी कि क्षत्रिय समुदाय के सदस्य जल्द ही बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन करने के लिए रायपुर कूच करेंगे. उन्होंने कहा कि वह जगह और समय के बारे में सूचित करेंगे और समुदाय के सदस्यों को लाठी और भगवा झंडे लेकर आना चाहिए.
जवाब तो मिलेगा पूछ लेना गृहमंत्री साब पूछ लेना नरेंद्र भाई मोदी जी से अमित शाह जी से के राज शेखावत क्या चीज है और कौन है आ रहे हैं हम छत्तीसगढ़ पूरे भारत के क्षत्रिय अब छत्तीसगढ़ में कूच कर#iamrajshekhawat #kshatriyakarnisena #viral #trending #india #iamrajshekhawat #facebook… pic.twitter.com/LpS8qyQgV1
— Dr Raj Shekhawat (@IAMRAJSHEKHAWAT) November 15, 2025
रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने बताया कि इंस्पेक्टर योगेश कश्यप की शिकायत के आधार पर शनिवार को मौदहापारा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. सिंह ने बताया कि शेखावत पर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कथित तौर पर धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील कृत्य), 224 (लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी) और 351 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच जारी है.
वीरेंद्र सिंह तोमर पर आपराधिक मामले
रायपुर पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया और छह महीने तक फरार रहने के बाद 9 नवंबर को रायपुर ले आई. गिरफ्तारी के बाद रायपुर की सड़कों पर उनका परेड कराया गया. वीरेंद्र सिंह तोमर और उनके भाई रोहित तोमर रायपुर के तेलीबांधा और पुरानी बस्ती पुलिस थानों में मारपीट, अवैध संपत्ति लेनदेन, अवैध हथियार रखने और करोड़ों रुपये की जबरन वसूली के कई मामलों में आरोपी हैं. अधिकारियों ने बताया कि फरार रोहित तोमर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
कार्रवाई करने से भड़के राज शेखावत
कबीरधाम जिले में वर्तमान में तैनात इंस्पेक्टर कश्यप ने शिकायत में कहा है कि 16 मार्च, 2024 से 11 सितंबर, 2025 तक रायपुर के पुरानी बस्ती थाने के प्रभारी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर, रोहित सिंह तोमर और उनके सहयोगियों सहित कथित स्थानीय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की थी. उन्होंने बताया कि पीड़ितों द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद यह कार्रवाई की गई. शिकायत के अनुसार, 10 नवंबर को शेखावत ने अपने फेसबुक लाइव प्रसारण में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और धमकियां दीं.
यह भी पढ़ें- रोहिणी आचार्य को चप्पल से मारा! चुनाव में फेल होने पर लालू परिवार में कलह, बेटी ने तोड़े रिश्ते
