The Family Man 3: मनोज बाजपेयी की मचअवेटिड वेब सीरीज़ द फैमिली मैन का तीसरा सीजन फाइनली रिलीज़ होने वाला है. आप भी लें इस पॉपुलर सीरीज़ के नए सीज़न की पूरी डिटेल.
20 November, 2025
The Family Man 3: दो सुपरहिट सीज़न के बाद ऑडियन्स की पसंदीदा स्पाई थ्रिलर द फ़ैमिली मैन अपने नए सीज़न के साथ एक बार फिर तैयार है. मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी बनकर लौट रहे हैं. हालांकि, इस बार दांव पहले से कहीं ज्यादा बड़ा, खतरनाक और इमोशनल होने वाला है. अगर आप भी द फैमिली मैन के नए सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, तो आज काफी कुछ नई जानकारी लेकर आए हैं.

क्या होगा नया?
सीज़न 3 में श्रीकांत तिवारी फिर एक बार अपनी वर्क और फैमिली लाइफ के बीच फंसे मिलेंगे. नए पॉलिटिकल स्ट्रेस, नॉर्थ-ईस्ट में बढ़ता खतरा और दुश्मनों की नई प्लानिंग, सब मिलकर इस सीज़न को और भी धमाकेदार बनाने वाले हैं. शो में वही डार्क ह्यूमर, इमोशन और थ्रिल भरा पेस देखने को मिलेगा, जिसने दर्शकों को पिछले सीज़न में बांधे रखा था. साथ ही, श्रीकांत की पत्नी सुचित्रा और बच्चों धृति और अथर्व के साथ उनके रिश्तों की गहराई फिर दिखाई जाएगी.
यह भी पढ़ेंःMaddock का धमाका! अगले 5 सालों में आ रही हैं 7 नई हॉरर-कॉमेडी फिल्में, मेकर्स ने किया बड़े यूनिवर्स का एलान

क्या है कहानी?
राज और डीके के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज़ इस बार और ज्यादा इंटेंस दिखाई देगी. कहानी में ट्विस्ट ये है कि श्रीकांत तिवारी को झूठे आरोपों में एक वांटेड क्रिमिनल घोषित कर दिया जाता है, जिसके बाद उन्हें और उनके परिवार को छिपना पड़ता है. इस उथल-पुथल के बीच श्रीकांत को एक ऐसी खतरनाक साजिश का सामना करना होगा जो नॉर्थ-ईस्ट में वॉर जैसी सिचुएशन पैदा कर सकती है. अब ये मिशन न सिर्फ देश की सुरक्षा का मामला है बल्कि श्रीकांत के परिवार और उसकी पहचान की भी लड़ाई है.

कब होगी रिलीज़?
द फ़ैमिली मैन का तीसरा सीज़न 21 नवंबर, 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाला है. इस बार कहानी और भी ग्रिपिंग होगी और कास्ट में कुछ बड़े नाम भी जुड़े हैं. इस सीज़न में मनोज बाजपेयी के अलावा जयदीप अहलावत, निमरत कौर, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेशा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरि, दर्शन कुमार, गुल पनाग, दिलीप ताहिल, जुगल हंसराज, सीमा बिस्वास, विपिन शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव और संदीप किशन जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ेंःएक तरफ पार्टी, दूसरी तरफ पुलिस की पूछताछ; जानें Orry की डबल ड्रामा नाइट का हाल
