Home Latest News & Updates मध्य प्रदेश में जनधन खातों को निशाना बनाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 10 करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार

मध्य प्रदेश में जनधन खातों को निशाना बनाने वाले बड़े रैकेट का भंडाफोड़, 10 करोड़ की ठगी, तीन गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
jail

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने गुरुवार को जनधन खातों को निशाना बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने गुरुवार को जनधन खातों को निशाना बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह ने कई प्रधानमंत्री जन धन (PMJD) खातों से लगभग 10 करोड़ रुपये निकाल लिए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह ने अपराध की रकम को स्थानांतरित करने के लिए एक मृत व्यक्ति के बैंक खाते का इस्तेमाल किया. बैतूल के पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत खेड़ी सवालीगढ़ निवासी बिसराम इवने (40) हाल ही में अपना KYC कराने के लिए बैंक गए थे. इस दौरान अपने पीएमजेडी खाते में लगभग 2 करोड़ रुपये का लेनदेन देखकर हैरान रह गए.

जालसाजों ने खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर बदला

एसपी ने बताया कि पीड़ित इवने द्वारा कलेक्टर और एसपी कार्यालयों में लिखित शिकायत दर्ज कराने के बाद साइबर सेल बैतूल ने जांच शुरू की और पाया कि जून 2025 से उनके खाते से लगभग 1.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. जांच से पता चला कि धोखेबाजों ने उसी बैंक में बिसराम इवने, नर्मदा इवने, मुकेश उइके, नितेश उइके, राजेश बर्डे, अमोल और चंदन के खातों से 9,84,95,212 रुपये निकाल लिए थे. जांच में पाया गया कि मृतक राजेश बर्डे के खाते का इस्तेमाल अधिक रुपयों के लेनदेन के लिए किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जालसाजों ने खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर बदल दिया और नया एटीएम कार्ड हासिल कर लिया. इसके बाद इंटरनेट/मोबाइल बैंकिंग चालू कर दी और ओटीपी हासिल कर लिए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैंक में पासबुक अपडेट करने के लिए जिम्मेदार एक अस्थायी कर्मचारी ने गिरोह के साथ मिलीभगत कर ली और उन्हें ग्राहकों की गोपनीय जानकारी तक पहुंच दे दी.

बैंक पासबुक, 7 चेक बुक, दो लैपटॉप, राउटर बरामद

एसपी ने कहा कि इससे दस्तावेजों में अनधिकृत परिवर्तन, मोबाइल नंबरों को लिंक करना, एटीएम कार्ड जारी करना और पासबुक व चेकबुक का दुरुपयोग करना संभव हो गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने प्रत्येक खाते के लिए एक पूरी किट तैयार की, जिसमें लिंक किए गए सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक और चेक बुक शामिल थे. छापे के दौरान पुलिस ने 26 सिम कार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 28,000 रुपये नकद, 11 बैंक पासबुक, सात चेक बुक, दो पीओएस मशीन, 69 एटीएम जमा पर्ची (21 लाख रुपये जमा दिखाते हुए), 48,000 रुपये की जमा पर्ची, दो लैपटॉप, एक राउटर और लेनदेन रिकॉर्ड वाले चार रजिस्टर/डायरी जब्त किए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में खेड़ी (सावलीगढ़) निवासी राजा उर्फ ​​आयुष चौहान (28), इंदौर के अंकित राजपूत (32) और इंदौर के नरेंद्र सिंह राजपूत (24) को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ेंः ईटानगर के चर्चित दोहरे सुसाइड केस में बड़ा एक्शन: दिल्ली सरकार के विशेष सचिव पोटोम गिरफ्तार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?