Home शिक्षा पंजाब सरकार तैयार कर रही युवा नेता, स्कूली छात्रों के लिए आयोजित किया मॉक विधानसभा सत्र

पंजाब सरकार तैयार कर रही युवा नेता, स्कूली छात्रों के लिए आयोजित किया मॉक विधानसभा सत्र

by Live Times
0 comment
Punjab Mock Vidhan Sabha Session

Punjab Mock Vidhan Sabha Session: पंजाब सरकार ने बुधवार को संविधान दिवस मनाने और युवाओं में संसदीय प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूलों में विधानसभा का एक मॉक सेशन आयोजित किया.

27 November, 2025

Punjab Mock Vidhan Sabha Session: पंजाब सरकार अब युवा नेताओं को तैयार करने पर फोकस रही है. पंजाब सरकार ने बुधवार को संविधान दिवस मनाने और युवाओं में संसदीय प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए छात्रों के लिए विधानसभा का एक मॉक सेशन आयोजित किया. यह श्री आनंदपुर साहिब में सरकारी स्कूल में आयोजित हुआ. यह सेशन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बनाए गए विशेष विधानसभा ढांचे में हुआ.

बच्चे बने स्पीकर और कैबिनेट मंत्री

कार्यवाही की शुरुआत पंजाब विधानसभा के सचिव रामलोक खटाना ने स्पीकर कुलतार सिंह संधवान की अनुमति से की. डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौरी ने स्पीकर, गणमान्य लोगों और छात्रों का स्वागत किया और संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. स्पीकर संधवान ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि मॉक सेशन छात्रों को यह समझने में मदद करेगा कि सरकार कैसे काम करती है. उन्होंने कहा कि राजनीति जीवन के हर पहलू पर असर डालती है और समाज का भविष्य बनाती है. स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और मंत्रियों ने उन स्टूडेंट्स की हिम्मत बढ़ाई जिन्होंने स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और MLA जैसे रोल किए.

विनर्स को मिलेगा कैश प्राइस

संधवान ने कहा कि स्टूडेंट्स कल के लीडर हैं और सरकार उन्हें ज़िम्मेदार रोल के लिए तैयार करने के लिए कमिटेड है. स्पीकर ने ‘वोट चोरी’ थीम पर एक आर्टिकल-राइटिंग कॉम्पिटिशन अनाउंस किया, जिसमें टॉप तीन विनर्स के लिए Rs 51,000, Rs 21,000 और Rs 11,000 के कैश प्राइज होंगे. उन्होंने पंजाब के सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स को 29 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में बने स्पेशल असेंबली सेटअप में आने के लिए इनवाइट किया. वहां मौजूद स्टूडेंट्स और टीचर्स को भी सम्मानित किया गया. मॉक क्वेश्चन आवर (Question Hour) के दौरान, स्टूडेंट्स ने वॉटर रिसोर्स, पब्लिक वर्क्स, फॉरेस्ट, सोशल सिक्योरिटी, विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, ट्रांसपोर्ट, एजुकेशन, हेल्थ, लोकल गवर्नमेंट और फाइनेंस मिनिस्टर्स के साथ-साथ मुख्यमंत्री का रोल निभाते हुए 10 सवाल पूछे और उनके जवाब दिए.

स्टूडेंट्स ने पेश किए बिल

स्टूडेंट्स ने दो बिल भी पेश किए – पंजाब पंचायती राज (अमेंडमेंट) बिल 2024 और जानवरों पर क्रूरता की रोकथाम (पंजाब अमेंडमेंट) बिल 2025. इसके अलावा, स्टूडेंट्स ने मानसा में सीवरेज सिस्टम, पानी और ज़मीन के बचाव, और पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी द्वारा मक्के के बीज की नई किस्मों के डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर कॉल अटेंशन नोटिस पेश किए. सभी नोटिस एकमत से पास हो गए.

यह भी पढ़ें- स्कूलों में बच्चे सीख रहे स्टार्ट-अप, 12वीं फेल की कहानी से NEEEV मॉड्यूल दे रहा बच्चों को हिम्मत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?