Home Top News BJP ने जीतीं 7 सीटें, AAP को मिली 3, MCD उपचुनाव के नतीजे जारी, देखें विजेताओं की लिस्ट

BJP ने जीतीं 7 सीटें, AAP को मिली 3, MCD उपचुनाव के नतीजे जारी, देखें विजेताओं की लिस्ट

by Live Times
0 comment
MCD Bypolls Results 2025

MCD Bypolls Results 2025: भारतीय जनता पार्टी को 12 में से 7 वार्डों पर जीत होसिल हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 3 वार्डों पर जीत मिली है. यहां देखें कौन कहां से जीता.

3 December, 2025

MCD Bypolls Results 2025: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्डों पर उपचुनाव के नीतजे आ चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी को 12 में से 7 वार्डों पर जीत होसिल हुई है. वहीं आम आदमी पार्टी को केवल 3 वार्डों पर जीत मिली है. कांग्रेस और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के खाते में 1-1 वार्ड आए हैं. इन सभी सीटों पर मुकाबला दिलचस्प रहा. इस उपचुनाव में 51 उम्मीदवार खड़े थे, जिसमें 26 महिलाएं और 25 पुरुष थे. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नगर निगम उपचुनाव में बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं हैं. यहां जानें किस वार्ड पर कौन जीता है.

कौन कहां से जीता

वार्डविजेतापार्टीजीत का अंतर (वोट)
विनोद नगरसरला चौधरीबीजेपी1769
द्वारका बीमनीषा देवीबीजेपी9100
अशोक विहारवीना असीजाबीजेपी405
ग्रेटर कैलाशअंजुम मॉडलबीजेपी4165
दिंचाऊं कलारेखा रानीबीजेपी5637
चांदनी महलमोहम्मद इमरानएआईएफबी4592
मुंडकाअनिलआम आदमी पार्टी1577
संगम विहार एसुरेश चौधरीकांग्रेस3628
शालीमार बाग बीअनीता जैनबीजेपी10101
दक्षिण पुरीराम स्वरूप कनौजियाआम आदमी पार्टी2262
चांदनी चौकसुमन कुमार गुप्ताबीजेपी1182
नारायणाराजन अरोड़ाआम आदमी पार्टी148
MCD Bypolls Results 2025

घट गईं बीजेपी की सीटें

इन 12 सीटों में से 11 इसलिए खाली हुईं क्योंकि उनके पार्षद 2025 के विधानसभा चुनाव जीतकर MLA बन गए. द्वारका-B सीट पिछले साल तब खाली हुई जब पार्षद कमलजीत सेहरावत लोकसभा MP बन गईं. शालीमार बाग-B सीट मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के MLA बनने के बाद खाली हुई थी. उपचुनावों से पहले, इन 12 सीटों में से 9 सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास थीं, जिसमें शालीमार बाग-बी, द्वारका-बी, ग्रेटर कैलाश, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, विनोद नगर, अशोक विहार और मुंडका शामिल है. वहीं आप के पास तीन सीटें थीं, जिसमें चांदनी महल, चांदनी चौक और दक्षिणपुरी शामिल हैं. अब बीजेपी की दो सीटें कांग्रेस और एआईएफबी के खाते में चली गई हैं.

यह भी पढ़ें- ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस का एक्शन, मस्जिदों से हटाए 55 लाउडस्पीकर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?