Pollution Protest: आज विपक्षी सांसद राजधानी दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके बैनर पर लिखा है ‘मौसम का मजा लीजिए’.
4 December, 2025
Pollution Protest: आज संसद के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. आज विपक्षी सांसद राजधानी दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदूषण पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस सांसद संसद के मकर द्वार के बाहर बैनर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बैनर पर लिखा है ‘मौसम का मजा लीजिए’. यह प्रधानमंत्री के बयान पर तंज है. इसके साथ ही सांसदों ने मास्क भी लगा रखा है. विपक्ष लगातार प्रदूषण को लेकर सरकार पर हमला कर रहा है.
VIDEO | Parliament Winter Session: INDIA bloc leaders stage a protest against Delhi’s pollution outside Parliament, carrying a poster that reads “Mausam ka maza lijiye”, taking a jibe at Prime Minister Narendra Modi.#Parliament #INDIAbloc #DelhiPollution #WinterSession
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
(Full… pic.twitter.com/eH6YAJYZ5I
बच्चे मर रहे हैं- सोनिया गांधी
दिल्ली के वायु प्रदूषण पर कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा, ” प्रदूषण का हल निकालना सरकार की जिम्मेदारी है. बच्चे मर रहे हैं और मेरे जैसे बुज़ुर्ग लोग इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. वे सांस नहीं ले पा रहे हैं… मैंने एक आर्टिकल भी लिखा है कि मेरे मन में क्या है और क्या किया जाना चाहिए.” वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने कहा “मोदी जी कहते हैं मौसम का मजा लीजिए, किस मौसम का मजा लें हम. हर साल स्थिती बिगड़ती रही है. कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा. केवल बयानबाजी हो रही है. प्रदूषण के खिलाफ सरकार एक्शन लें, हम सब साथ खड़ें रहेंगे. यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है.”
VIDEO | On Delhi air pollution, Congress Parliamentary Party chairperson Sonia Gandhi says, "It's the government's responsibility to do something. Children are dying, and elderly people like me are severely impacted by this. They can't breathe… I have also written an article as… pic.twitter.com/dVoH2Z2WFP
— Press Trust of India (@PTI_News) December 4, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर तंज
बता दें, संसद सत्र के पहले दिन सोमवार को पीएम मोदी ने मीडिया से कहा था- आप लोग भी मौसम का मजा लीजिए. उनकी इसी बयान पर विपक्ष हंगामा कर रहा है. पीएम पर तंज करते हुए विपक्ष उनके फोटो और बयान वाला बैनर लेकर संसद पहुंचे हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा, ऐसा लगता है दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया गया है. इसके लिए केंद्र सरकार और बीजेपी ही जिम्मेदार हैं. उन्हें इस पर चर्चा करनी पड़ेगी.
लोकसभा सेक्रेटरी जनरल दिया गया नोटिस
कांग्रेस MPs मणिकम टैगोर, मनीष तिवारी और विजय कुमार ने नॉर्थ इंडिया में एयर क्वालिटी पर चर्चा करने के लिए एक नोटिस दिया. लोकसभा सेक्रेटरी जनरल को दिए अपने नोटिस में टैगोर ने कहा, “सरकार एक्शन लेने के बजाय एडवाइजरी जारी कर रही है, सॉल्यूशन के बजाय कमेटियां बना रही है, जबकि इस बात के सबूत हैं कि प्रदूषण से कैंसर, किडनी की बीमारी, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल डिसऑर्डर और डायबिटीज जैसी मेटाबोलिक बीमारियों का खतरा बढ़ता है, यह सरकार प्रदूषण को नेशनल हेल्थ प्रायोरिटी घोषित करने से मना कर रही है.” उन्होंने “कानून के साथ नेशनल क्लीन एयर मिशन, प्रदूषण फैलाने वालों के लिए सख्त जवाबदेही की मांग की.
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना दिवस पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और PM मोदी ने दी बधाई, DRDO ने पोस्ट किया स्पेशल वीडियो
