The Family Man 3: मनोज वाजपेयी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज़ द फैमिली मैन की तीसरे पार्ट ने रिलीज़ के पहले हफ्ते में ही बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
04 December, 2025
The Family Man 3: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट स्पाई-ड्रामा वेब सीरीज द फैमिली मैन 3 ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में कमाल कर दिखाया है. अब ये प्राइम वीडियो पर 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई. प्राइम वीडियो ने बुधवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन ने ऑडियन्स का प्यार और क्रेज दोनों को ही नए लेवल पर पहुंचा दिया है.
दरअसल, 21 नवंबर को रिलीज हुई ये वेब सीरीज लॉन्च वीक में न सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया के कई देशों में ट्रेंड हुई. ये 35 से ज्यादा देशों में टॉप 5 लिस्ट में शामिल रही. इसमें UK, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, UAE, सिंगापुर और मलेशिया जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

सबसे आगे फैमिली मैन
भारत में भी द फैमिली मैन 3 की पहुंच बहुत जबरदस्त रही. सीरीज पहले ही हफ्ते में 96 प्रतिशत पिन कोड्स तक पहुंच गई, जो अपने पिछले दोनों सीजन और इस साल प्राइम वीडियो पर आए बाकी सभी टाइटल्स से भी आगे है. प्राइम वीडियो इंडिया के ओरिजिनल्स हेड निखिल माधोक ने कहा- द फैमिली मैन के लिए लोगों का जो प्यार है, वो नए सीजन की शानदार कामयाबी में साफ नज़र आता है. इसकी कहानी, कमाल का परफॉर्मेंस और राज-डीके के अनोखे स्टाइल ने इसे ऑडियंस का फेवरेट बना दिया है.
यह भी पढ़ेंःजब पाकिस्तान जाकर फूट-फूटकर रोए Dev Anand, पढ़ें सदाबहार हीरो से जुड़े दिलचस्प किस्से
राज एंड डीके का कमाल
डायरेक्टर्स की जोड़ी राज और डीके, जिन्होंने इस सीजन को सुमन कुमार के साथ मिलकर लिखा और डायरेक्ट किया है, ने भी सीरीज की सक्सेस पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि चार साल के लंबे इंतजार के बाद भी दर्शकों ने जो प्यार दिखाया है, वो बताता है कि लोग फैमिली मैन की दुनिया को कितना पसंद करते हैं. उनका कहना है कि वो आगे भी नया और थ्रिलिंग कंटेंट देने की कोशिश जारी रखेंगे.

तीसरे सीज़न की कहानी
इस बार फिर कहानी के सेंटर में हैं मनोज बाजपेयी, जो श्रीकांत तिवारी के किरदार में दिखाई दिए. हालांकि, उनकी फैमिली को पता नहीं कि वो रीयल में एक सरकारी एजेंट हैं, जो खतरनाक आतंकवादी साजिशों को नाकाम करने में जुटे रहते हैं. कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब श्रीकांत अपनी फैमिली के साथ खुद फरार हो जाते हैं. उन पर नए दुश्मनों के साथ-साथ खुद उनकी एजेंसी भी शिकंजा कस रही है, जबकि एक बड़े नेशनल खतरे को टालने की दौड़ भी जारी है.
शानदार कास्ट
द फैमिली मैन के नए सीजन में मनोज बाजपेयी के अलावा शरीब हाशमी, प्रियामणि, अश्लेशा ठाकुर, वेदांत सिन्हा, श्रेया धनवंतरि और गुल पनाग जैसे जानें-मानें चेहरे लौट चुके हैं. इनके साथ ही जयदीप अहलावत और निमरत कौर इस सीजन की नई स्टारकास्ट हैं. हमेशा की तरह जयदीप ने अपने काम से फैन्स को अपनी एक्टिंग का मुरीद बना दिया. वहीं, निमरत कौर ने भी अपना रोल बहुत अच्छी तरह से निभाया.
यह भी पढ़ेंः Dhurandhar की एडवांस बुकिंग पड़ी सुस्त, पहले दिन Ranveer Singh तोड़ पाएंगे Tere Ishk Mein का रिकॉर्ड?
