Trendy Silk Saree: ट्रेडिशनल और मॉर्डन आर्ट का खूबसूरत कॉम्बिनेशन हैं, सिल्क साड़ियां. ये साड़िया हर उम्र की लड़कियों की पहली पसंद बन चुकी हैं. आप भी अपने लिए अच्छा सा ऑप्शन चुन लें.
04 December, 2025
Trendy Silk Saree: अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट पहनते हुए भी ट्रेंड में रहना चाहती हैं, तो सिल्क साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस है. आजकल टेंपल सिल्क, पैस्टल टोन कंजीवरम और डिजिटल प्रिंटेड सिल्क का क्रेज खूब बढ़ता जा रहा है. हल्की एमरॉयड्री वाली बनारसी सिल्क साड़ियां भी मॉडर्न लड़कियां खूब पसंद कर रही हैं. गोल्ड जूलरी, गजरा और मिनिमल मेकअप के साथ ये साड़ियां आपका लुक एकदम रॉयल बना देती हैं. ऐसे में आज आपके लिए सिल्क साड़ियों का ही सबसे बढ़िया और लेटेस्ट कलेक्शन लाए हैं.

कंजीवरम सिल्क
आजकल यंग लड़कियां सिल्क साड़ी को लेकर ज्यादा एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. ब्राइट कंजीवरम साड़ी वेडिंग और फेस्टिव, दोनों के लिए ही हॉट चॉइस हैं. हैंडवोवन पैटर्न और कॉन्ट्रास्ट बॉर्डर इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में है.

बनारसी सिल्क
बनारसी सिल्क साड़ी फिर से सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. लाइटवेट वाली नई बनारसी साड़ियों को ऑफिस पार्टियों से लेकर छोटी–छोटी रस्मों में भी पहनना आसान होता है. मिनी बूटों, जरी बॉर्डर और हैंडवोवन डिजाइन की वजह से ये साड़ियां हर उम्र की महिलाओं पर खूब सूट करती हैं.
यह भी पढ़ेंः फैशन का जलवा! ज़रदोज़ी, क्रिस्टल और मिररवर्क में दिखें Style Queen; हर लुक बनेगा शोस्टॉपर

पाटोला सिल्क
पाटोला सिल्क अपनी यूनिक बुनाई और कलरफुल पैटर्न के वजह से हर फेस्टिवल और फंक्शन में खास जगह बना रही है. इसकी सबसे बड़ी खूबी है कि ये साड़ी हल्की होने के साथ-साथ बहुत रिच लुक देती है. ब्राइट लिपस्टिक, चोकर और लो बन के साथ पाटोला सिल्क किसी भी इवेंट में सबका ध्यान खींच लेती है.

ऑर्गेंजा सिल्क
अगर आप कुछ हल्का, क्लासी और ट्रेडिशन से जुड़ा आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो आर्गेंजा सिल्क आपके लिए बेस्ट रहेगा. साड़ी का नैचुरल टेक्सचर इसे हर मौके के लिए परफेक्ट बनाता है. इसके साथ मिनिमल जूलरी और सॉफ्ट मेकअप आपके लुक को और खूबसूरत बना देगा.

टसर सिल्क
ऑर्गेंजा की ही तरह टसर सिल्क साड़ी भी काफी लाइटवेट होने के साथ-साथ क्लासी भी लगती है. मॉडर्न लड़कियां टसर सिल्क साड़ियों का काफी पसंद कर रही हैं. अगर आप ड्रेपिंग स्टाइल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो जैकेट ब्लाउज, बेल्टेड लुक और प्री-प्लीटेड पल्लू इस टाइम सबसे ज्यादा वायरल ट्रेंड हैं.
यह भी पढ़ेंः Samantha के Wedding Look में दिखा इंडियन आर्ट का कमाल, आप भी देखें नई दुल्हन की अनदेखी तस्वीरें
