Indigo Flights Cancelled: इंडिगो ने 550 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं, जिससे सैकड़ों पैसेंजर्स के ट्रैवल प्लान में रुकावट आई और सभी यात्री परेशान हैं. यह कैंसिलेशन आगे और भी बढ़ेंगे.
5 December, 2025
Indigo Flights Cancelled: इंडिगो एयरलाइन पर संकटे के बादल और काले होते जो रहे हैं. बीते 24 घंटे में एयरलाइन ने 550 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 550 से ज़्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं, जिससे सैकड़ों पैसेंजर्स के ट्रैवल प्लान में रुकावट आई और सभी यात्री परेशान हैं. एयरपोर्ट पर यात्री हंगामा कर रहे हैं. इंडिगो ने गुरुवार को एविएशन रेगुलेटर DGCA से फ्लाइट ड्यूटी नॉर्म्स में टेम्पररी ढील मांगी.
दिक्कतें ठीक होने में लगेंगे 3 महीने
इंडिगो ने गुरुवार को DGCA को बताया कि 10 फरवरी, 2026 तक ऑपरेशन पूरी तरह से स्टेबल होने की उम्मीद है यानी अभी यात्रियों को 2 महिने तक परेशानी का सामना करना होगा, जो बहुत ही लंबा समय है. इंडिगो ने रेगुलेटर को यह भी बताया कि 8 दिसंबर तक और भी कैंसिलेशन होंगी और उस दिन से सर्विसेज़ में भी कमी आएगी. एयरलाइन ने यह भी माना कि पिछले कुछ दिनों से फ्लाइट में हो रही रुकावटें मुख्य रूप से फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्स (FDTL) नॉर्म्स के दूसरे फेज को लागू करने के कारण आई हैं इसलिए इंडिगो ने नार्म्स में छूट की मांगी है.
VIDEO | IndiGo flights face nationwide delays and cancellations, leaving passengers stranded at multiple airports, including Delhi’s IGI. Many express anger and urge authorities to bring out the truth behind the disruption and resolve the issue at the earliest.#DelhiAirport… pic.twitter.com/Zl3RUGZF5J
— Press Trust of India (@PTI_News) December 5, 2025
सिविल एविएशन मंत्री ने दिए निर्देश
सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने फ्लाइट में बड़ी रुकावटों की स्थिति का आकलन करने के लिए एक हाई-लेवल रिव्यू मीटिंग की और जिस तरह से इंडिगो ने काफी समय होने के बावजूद नए FDTL नॉर्म्स को लागू किया, उस पर अपनी नाराजगी जताई. एयरलाइन को मंत्री ने निर्देश दिया है कि वह यात्रियों को किसी भी संभावित कैंसलेशन के बारे में पहले से ही सूचित करे और DGCA इंडिगो के ऑपरेशन की सख़्त रियल-टाइम मॉनिटरिंग करेगा.
कई दिक्कतों से जूझ रहा इंडिगो
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “चुनौतियों में छोटी-मोटी टेक्नोलॉजी गड़बड़ियां, सर्दियों के मौसम से जुड़े शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में भीड़ बढ़ना और अपडेटेड क्रू रोस्टरिंग नियमों (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन) को लागू करने से हमारे ऑपरेशन पर इतना बुरा असर पड़ा कि इसकी उम्मीद करना मुमकिन नहीं था. इसका सबसे मुख्य कारण FDTL नियमों के दूसरे फेज के लागू होने के बाद से क्रू मेंबर्स की भारी कमी है, जिससे कई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं और सभी एयरपोर्ट पर ऑपरेशन में भारी देरी हो रही है. नए FDTL नॉर्म्स, जिनमें हफ़्ते में आराम का समय बढ़ाकर 48 घंटे करना, रात के घंटे बढ़ाना और रात में लैंडिंग की संख्या पहले के छह के मुकाबले सिर्फ दो करना शामिल है. इसे लागू करने में प्लानिंग की कमी के कारण एयरलाइन को इतनी बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
यह भी पढ़ें- राजमार्गों पर अब बिना रुके सफर का मजा: एक साल में खत्म होंगे सभी टोल प्लाजा, गडकरी ने बताई नई व्यवस्था
