Home Top News गोवा नाइट क्लब में आग लगने से 25 की मौत, PM मोदी ने किया 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान

गोवा नाइट क्लब में आग लगने से 25 की मौत, PM मोदी ने किया 2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान

by Live Times
0 comment
Goa Night Club Fire

Goa Night Club Fire: शनिवार देर रात को नॉर्थ गोवो के अर्पोरा गांव में एक नाइट क्लब में आग लगने के कारण 23 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है.

7 December, 2025

Goa Night Club Fire: गोवा के एक नाइट क्लब में कल रात भीषण आग लग गई. शनिवार देर रात को नॉर्थ गोवो के अर्पोरा गांव में एक नाइट क्लब में आग लगने के कारण 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मरने वालों में ज़्यादातर क्लब के किचन वर्कर थे, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने आगे कहा कि मरने वालों में तीन से चार टूरिस्ट भी थे.

‘सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया’

मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री सावंत ने बताया कि 23 लोगों में से तीन की मौत जलने से हुई और बाकी की मौत दम घुटने से हुई. मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, नाइट क्लब ने फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं किया था. आग आधी रात के बाद रोमियो लेन के पास बिर्च में लगी. राज्य की राजधानी पणजी से करीब 25 km दूर अरपोरा गांव में यह पॉपुलर पार्टी वेन्यू पिछले साल खुला था. सावंत ने कहा, “हम क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन लेंगे जिन्होंने सेफ्टी नॉर्म्स तोड़ने के बावजूद इसे चलने दिया.”

पीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. पीएम ने एक्स पर लिखा, “गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बहुत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मैंने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत से स्थिति के बारे में बात की है. राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है. गोवा क्लब दुर्घटना के संबंध में, PM मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक को ₹2 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. घायलों को ₹50,000 दिए जाएंगे.”

सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग

सीएम सावंत ने कहा, यह गोवा में पीक टूरिस्ट सीजन के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुख्यमंत्री ने कहा, “हम घटना की डिटेल में जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.” गोवा पुलिस चीफ आलोक कुमार ने बताया कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी. स्थानीय BJP MLA माइकल लोबो ने कहा, “सभी 23 शवोंको जगह से बरामद कर लिया गया है और उन्हें बम्बोलिम के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.”

सभी नाइट क्लबों को नोटिस जारी

लोबो ने रिपोर्टर्स को बताया कि फायरफाइटर्स और पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और रात भर बचाव के काम में लगी रहीं. लोबो ने कहा कि अधिकारी सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट करेंगे ताकि यह पक्का हो सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. MLA ने कहा कि कलंगुट पंचायत सोमवार को सभी नाइट क्लबों को नोटिस जारी करके फायर सेफ्टी परमिशन देने के लिए कहेगी. उन्होंने कहा कि जिन क्लबों के पास ज़रूरी परमिशन नहीं हैं, उनके लाइसेंस कैंसल कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का नशे पर बड़ा प्रहार: कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर FIR, लाखों की अवैध दवाएं जब्त

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2026 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?