Home Latest News & Updates योगी सरकार का नशे पर बड़ा प्रहार: कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर FIR, लाखों की अवैध दवाएं जब्त

योगी सरकार का नशे पर बड़ा प्रहार: कोडीन के दुरुपयोग पर 128 फर्मों पर FIR, लाखों की अवैध दवाएं जब्त

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CM Yogi

Yogi Government: योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Yogi Government: योगी सरकार प्रदेश के युवाओं को नशे की आगोश में धकेलने वाले नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है. इसी क्रम में एफएसडीए द्वारा प्रदेश भर में कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक्स श्रेणी की औषधियों के अवैध भंडारण, क्रय-विक्रय और वितरण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इस विशेष अभियान में अब तक प्रदेशभर में लाखों की अवैध नॉरकोटिक और कोडीनयुक्त औषधियां जब्त की गई हैं जबकि अब तक 128 एफआईआर दर्ज की गई हैं. वहीं आधा दर्जन से अधिक नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला गया है.

व्हाट्सप्प नंबर 8756128434 जारी

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में अब तक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई, लाखों की औषधियां सीज की गईं. जांच में संदिग्ध पाए गए अभिलेखों की अग्रिम विवेचना तक दो दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर कोडीनयुक्त सिरप एवं नॉरकोटिक औषधियों की बिक्री पर रोक लगाई गई है. प्रदेश भर में कोडीन युक्त / नॉरकोटिक्स/साईकोट्रॉपिक श्रेणी औषधियों की अवैध आवाजाही की जांच हेतु संदिग्ध मेडिकल स्टोर की सघन जांच, विशेष अभियान के रूप में जारी है. उन्होंने बताया कि नकली एवं नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली औषधि के भंडारण, क्रय-विक्रय अथवा आवाजाही से संबंधित सूचना विभाग द्वारा जारी व्हाट्सप्प नंबर 8756128434 पर दी जा सकती है.

28 जिलों में की गई कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने अवैध दवाओं की बिक्री और भंडारण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की. कई जिलों में छापेमारी की गई. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि अभियान के दौरान 28 जिलों में कुल 128 FIR दर्ज की गई. इनमें बहराइच, बिजनौर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सीतापुर, सोनभद्र, बलरामपुर, रायबरेली, संतकबीर सहित वाराणसी में 38, जौनपुर में 16, कानपुर नगर में 8, गाजीपुर में 6, लखीमपुर खीरी 4, लखनऊ 4 केस दर्ज हुए. इसके अलावा हरदोई, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, बस्ती, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बरेली, सुल्तानपुर, चंदौली, मीरजापुर आदि जिलों में 52 एफआईआर दर्ज की गई.

ये भी पढ़ेंः ODOP ने दिलाई UP को लोकल से ग्लोबल तक पहचान, खान-पान की परंपरा भी बनेगी ब्रांड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?